Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC Protest Pappu Yadav called for Bihar bandh tomorrow demanding re examination many parties support

BPSC Protest: दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पप्पू यादव ने कल बुलाया बिहार बंद, कई दलों का समर्थन

बीपीएससी की 70वीं पीटी को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी (रविवार) को सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है। पप्पू ने दावा किया कि उनके बंद को चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल का भी समर्थन है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 11 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी (रविवार) को बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने दावा किया कि चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बंद को समर्थन दिया है। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हरा, नीला झंडा और युवा शक्ति के बैनर तले बिहार बंद होगा।

उन्होंने बंद में कांग्रेस और वाम पार्टियों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर कटाक्ष किया और कहा कि मैंने कोरोना में इतने दिनों लोगों की मदद की थी। इधर बिहार बंद की पूर्व संध्या पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले एक मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस आयकर गोलंबर से शुरू होकर कोतवाली थाना तक आया।

ये भी पढ़ें:साजिश रचकर BPSC छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया; PK पर पप्पू यादव का तंज

पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा। आर्थिक रूप से कमजोर लोग खेत बेचकर बच्चों को पढ़ाते हैं, क्या उनका सपना पूरा नहीं होगा। बीपीएससी के चार लाख अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुछ राजनीतिक दलों और कोचिंग माफियाओं और कुछ एजेंट टाइप के लोगों द्वारा कमजोर किया गया।

इस दौरान उन्होने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर भी बिना नाम लिए हमला बोला। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक आदमी ने साजिश रचकर बीपीएससी छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया। हम लोग शुरू से छात्रों के साथ हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें