साजिश रचकर BPSC छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया; प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव का तंज
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि 16 दिन बाद एक शख्स ने साजिश रचकर छात्रों का आंदोलन खत्म कर दिया। वो सिर्फ नाटक कर रहे हैं। 12 जनवरी को फिर से पप्पू यादव बिहार बंद का आह्वान किया है।
70वीं बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है। जिसको तमाम सियासी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों की लड़ाई में उतरे हुए हैं। 10 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीके पर बिना नाम लिए तीखा तंज कसा है। साथ ही 12 जनवरी को बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 16 दिन बाद एक आदमी आया, और फिर साजिश रचकर बीपीएससी छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया। हम लोग शुरू से छात्रों के साथ हैं। ये गर्दनीबाग गए नहीं, और फिर नाटक करने के लिए गांधी मैदान पहुंच गए। वहीं पीके के अस्पताल में भर्ती होने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने तो कोरोना में इतने दिनों तक लोगों की मदद की, लेकिन हम कभी अस्पताल नहीं गए।
सांसद पप्पू यादव ने मेंदाता अस्पताल पर भी सवाल खड़े कर दिए। उन्होने कहा कि मेदांता पर जांच हो, मेदांता के मालिक पर केस हो, जो डॉक्टर बुलेटिन जारी कर रहा है, वह फर्जी तरीके से बुलेटिन जारी कर रहा है। पप्पू ने कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है, मुद्दा है पेपर लीक। कई परीक्षाओं का पेपर लीक होते रहा है। हम लोग ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च को खुलने वाले सदन को हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे। हमारी मांग है कि पेपर लीक मामले पर चर्चा हो कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।
उन्होने कहा कि बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को खत्म करने में कोचिंग माफिया का भी हाथ रहा है। प्रशांत किशोर की जन सुराज के बाद अब पप्पू यादव की ओर से पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।