Municipality Provides Drinking Water to Alleviate Heat Stress in Eight Key Locations बखरी में आठ प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMunicipality Provides Drinking Water to Alleviate Heat Stress in Eight Key Locations

बखरी में आठ प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था

बखरी नगर परिषद ने गर्मी को देखते हुए लोगों को राहत देने के लिए आठ प्रमुख स्थलों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। ये प्याऊ केंद्र कारगिल चौक, अम्बेडकर चौक, महादेव स्थान, और अन्य स्थानों पर स्थापित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
बखरी में आठ प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था

बखरी, निज संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद ने आम लोगों और राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से नगर के आठ प्रमुख स्थलों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। ये प्याऊ केंद्र कारगिल चौक रामपुर, अम्बेडकर चौक, महादेव स्थान, प्रखंड सह अनुमंडल कार्यालय चौक, सलौना पुस्तकालय, रेलवे स्टेशन चौक, पुरानी दुर्गा स्थान और बेगूसराय बस स्टैंड चौक पर स्थापित किए गए हैं। मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ये आठ प्याऊ केंद्र बनाए गए हैं। इन स्थानों पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराएंगे।

यह व्यवस्था बुधवार से ही लागू कर दी गई है। मुख्य पार्षद ने बताया कि इस पहल से यहां से गुजरने वाले लोगों को भी गर्मी में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जल का सदुपयोग करें और पानी की बर्बादी से बचें। आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।