बैरियर वसूली मामले में केन्द्रीय मंत्री व डीएम आज करेंगे प्रेस वार्ता
पेज 5 लीड के साथ:::::::::र्यालय में केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह तथा डीएम तुषार सिंगला सोमवार को वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में

बीहट। बैरियर वसूली को लेकर जारी गतिरोध के बीच बीहट नप कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह तथा डीएम तुषार सिंगला सोमवार को वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगे। प्रधान सहायक राज कुमार ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री तथा डीएम वार्ड पार्षदों से बैरियर संबंधी मंतव्य भी प्राप्त करेंगे। बता दें कि 15 मई से शुरू की गई बैरियर वसूली के विरोध में विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल बैरियर वसूली पर रोक लगा दी गई है। बीहट नगर परिषद के चारों दिशा में वाहन पड़ाव शुल्क (बैरियर) की वसूली के लिए वाहन पड़ाव सैरात की बंदोवस्ती 90 लाख रुपये में करने के बाद बंदोवस्त संवेदक के द्वारा 15 मई से ही बैरियर वसूली शुरू करने पर ऑटो तथा ई-रिक्शा चालक आंदोलित हो उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।