भोजपुर के शशि कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने
फोटो : शशिभूषण पंडित। कोईलवर प्रखंड के जोकटा गांव निवासी शशिभूषण कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने है

आरा, हिप्र.। कोईलवर प्रखंड के जोकटा गांव निवासी शशिभूषण कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने है। बिहार कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठनात्मक बदलाव तेज कर दिया है। इसी क्रम में अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर शशिभूषण को नियुक्त किया गया है। शशिभूषण कुम्हार जाति से आते हैं। शशि छात्र संगठन से लेकर दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों के गैर सरकारी संस्थानों में काम कर चुके हैं। इनके कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से स्थानीय कांग्रेस नेताओं में भी खुशी है। कांग्रेस नेता रजी अहमद ने बताया कि उनके कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से जिला से लेकर राज्य स्तर पर कांग्रेस मजबूत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।