Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBaghmara College Meeting Focuses on Development and Staffing

शाशि निकाय की बैठक में बाघमारा कॉलेज के विकास का मुद्दा छाया रहा

बाघमारा कॉलेज की शाशि निकाय की बैठक धनबाद सर्किट हाउस में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सांसद ने कॉलेज के विकास पर जोर दिया और कहा कि नए कर्मचारियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
शाशि निकाय की बैठक में बाघमारा कॉलेज के विकास का मुद्दा छाया रहा

बाघमारा, प्रतिनिध। बाघमारा कॉलेज बाघमारा के शाशि निकाय की बैठक सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। अरसे बाद हुई उक्त बैठक में सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि कॉलेज का विकास की ओर ले जाना ही हम सभी का मकसद होना चाहिए। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि कॉलेज है तो आपकी पहचान है। कॉलेज के विकास की योजना को धरातल पर कैसे आए, इसके लिए ईमानदारी से प्रयास होना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नए कर्मचारियों के रिक्त पदों में नियुक्ति के लिए एक चयन समिति बनाकर इनकी नियुक्ति अनुबंध के आधार पर किया जाना है। साथ ही वित्तिय व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि कॉलेज के लिए अनुदान की राशि स्वीकृत हुई है, परंतु अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। राशि मिलने के बाद इसे वेतन एवं पीएफ मद में खर्चा किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेज के विकास मद में ली जाने वाली राशि को हर हाल में कॉलेज के विकास में ही खर्च किया जाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सचिव एस के एल दास, प्राचार्य डॉ रंजन कुमार, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि प्रो. डॉ शिव प्रसाद, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. पीएन पांडेय, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें