अनुकंपा से जुड़े मामलों को नहीं रखें लंबित : उपायुक्त
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक हुई। इसमें 18 आवेदनों में से 9 स्वीकृत और 4 अस्वीकृत किए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित निष्पादन और त्रुटियों का निराकरण करने...

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति से संबंधित मामलों की बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। इस दौरान डीसी ने संबंधित सभी विभिन्न विभागों, प्रखंडों तथा अंचलों से आए अनुकंपा से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान 18 अनुकंपा से जुड़े आवेदनों में 9 आवेदनों को स्वीकृत किया गया तथा 4 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। वहीं 1 आवेदन निर्धारित उम्र सीमा से ज्यादा होने की वजह से अस्वीकृत किया गया तथा 4 बचे आवेदनों के संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी त्रुटियों का निराकरण जल्द से जल्द करा लें। ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। इस दौरान डीसी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अनुकंपा से संबंधित आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति है या नहीं इसकी भी जांच करा लें। उन्होंने समिति के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुकंपा के मामले में अन्य राज्यों से प्राप्त आवेदनों के प्रमाणपत्रों के सत्यता की जांच संबंधित जिला के जिलाधिकारी से करा लें, ताकि आगे किसी भी प्रकार के समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर परअपर समाहर्ता देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।