मेघावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
Kushinagar News - रामचन्द्रपुर स्थित रामसकल राय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमचन्द मिश्र ने मेधावी छात्रों को माला पहनाकर उत्साह...

तमकुहीराज। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामचन्द्रपुर में स्थित रामसकल राय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षकों और प्रबंध तंत्र द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को रामसकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेमचन्द मिश्र ने बताया कि कक्षा 10 के मेधावी छात्र नेहा पटेल, अमृता कुमारी, शिखा कुमारी, रजल शर्मा तथा इंटर में यशी, सीमा, शिवम कुमार मिश्र, शरीन फातिमा, सबीना खातून के अच्छे अंक लाकर कॉलेज व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्याार्थियों के सफलता पर विद्यालय के प्रबंध तंत्र व शिक्षको ने माला पहनाकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कॉलेज शिक्षक हरदेव यादव, दिनेश तिवारी, आनंद मिश्र, सुमित यादव, संगीता पटेल आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।