अच्छी खबर: कुछमन रेलवे क्रासिंग पर 94 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी
Chandauli News - अच्छी खबर: कुछमन रेलवे क्रासिंग पर 94 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी अच्छी खबर: कुछमन रेलवे क्रासिंग पर 94 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी अच्छी खबर: कुछमन र

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से पटना रेलखंड पर कुछमन रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे जल्द ही रेलवे रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण शुरू कराएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पुल निर्माण के लिए स्वायल टेस्टिंग का काम चल रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद वहां रेलवे निर्माण कार्य शुरू कराएगा। इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर तकरीबन 94 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इससे पीडीडीयू नगर से सकलडीहा मार्ग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी। नई दिल्ली से पीडीडीयू जंक्शन-पटना होते हुए हावड़ा तक जाने वाले इस रेल रूट पर यात्री और मालगाड़ियों का काफी दबाव है।
इससे पीडीडीयू नगर से सकलडीहा तक जाने वाले मार्ग पर दानापुर मंडल के कुछमन रेलवे स्टेशन पर क्रॉसिंग बंद होने से राहगीरों और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इससे जाम की स्थिति भी बन जाती है। वहीं गेट बंद होने के बाद भी जल्दबाजी में गेट पार करने के दौरान घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए रेलवे अब वहां जल्द आरओबी का निर्माण शुरू कराने जा रहा है। इसके बन जाने से जहां सड़क से यात्रा करने वालों को क्रॉसिंग पर इंतजार करने से निजात मिलेगी वहीं ट्रेनें भी बिना रुकावट के आ जा सकेंगी। इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्वायल टेस्टिंग का काम चल रहा है। इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। कुछमन रेलवे क्रॉसिंग से 45 से 50 जोड़ी गुजरती है ट्रेनें पीडीडीयू-पटना रेल खंड पर स्थित कुछमन रेलवे क्रॉसिंग से प्रतिदिन औसतन 45 से 50 जोड़ी राजधानी, मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आवागमन करती है। यह रेलखंड पश्चिम बंगाल, बिहार सहित पूर्वोत्तर के लगभग सभी प्रांतों को जोड़ता है। वही देश के महानगरों दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि जगहों से लोग आवागमन करते हैं। कुछमन रेलवे क्रासिंग के बंद रहने से होती है दिक्क्त पीडीडीयू-पटना रेल खंड पर स्थित कुछमन रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के काफी दबाव होने के कारण अक्सर बंद रहता है। जबकि इस क्रासिंग से गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ के साथ ही बिहार झारखंड के लोग सड़क मार्ग से आवागमन करते है। लेकिन रेलवे क्रासिंग बंद रहने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान एंबुलेंस में बैठे मरीज, स्कूली बच्चे, नौकरी पेशा, ट्रेन पकड़ने वाले यात्री रहते है। कभी क्रासिंग के काफी देर तक बंद रहने से लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। स्कूली बच्चे समय पर स्कूल तक पहुंचते। हालांकि यह जल्द ही समस्या दूर होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।