District Minister KP Malik s Two-Day Visit Development Reviews and Inspections Planned जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक आज आएंगे अमरोहा, अफसरों का बीपी बढ़ा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Minister KP Malik s Two-Day Visit Development Reviews and Inspections Planned

जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक आज आएंगे अमरोहा, अफसरों का बीपी बढ़ा

Amroha News - अमरोहा। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक सोमवार को दो दिवसीय जनपद दौरे पर आ रहे हैं। शासन स्तर से उनके आने का कार्यक्रम जारी होते ही अफसरों का बीपी बढ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक आज आएंगे अमरोहा, अफसरों का बीपी बढ़ा

जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक सोमवार को दो दिवसीय जनपद दौरे पर आ रहे हैं। शासन स्तर से उनके आने का कार्यक्रम जारी होते ही अफसरों का बीपी बढ़ गया है। प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय पर बैठक लेंगे। यहां के बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद जोया ब्लाक की ग्राम पंचायत कालाखेड़ा में चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यहां गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे। अमृत वाटिका का निरीक्षण करेंगे। कस्तूरबा विद्यालय बुढ़नपुर का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम जुबिलैन्ट गेस्ट हाउस, गजरौला में करेंगे। मंगलवार को जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, मुबारकपुर का निरीक्षण करेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया का निरीक्षण करेंगे। यहां के बाद मलिन बस्ती वार्ड नंबर एक नगर पंचायत जोया का निरीक्षण। निर्माणाधीन गेस्ट हाउस अमरोहा का निरीक्षण करेंगे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में ऑनलाइन ई-कक्षा का शुभारंभ करेंगे। मेधावी बच्चों का सम्मानित किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री के दौरे की सूचना से जिले के अफसरों का बीपी बढ़ गया है। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया के जिले के प्रभारी मंत्री सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।