पैसा लेकर भाग रहे कंपनी के एकाउंटेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महादेव इनक्लेव कंपनी की 14 लाख 56 हजार लेकर भाग रहा था कर्मीमहादेव इनक्लेव कंपनी की 14 लाख 56 हजार लेकर भाग रहा था कर्मी दुमका से बांका पुलिस ने किया

बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 14,56,800 रुपये की रकम में से 14,49,800 रुपये बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अरविंद ओझा( पिता- स्व. विश्वनाथ ओझा, ग्राम- देकुली, थाना- बक्सर) जिला- बक्सर का रहने वाला है। रविवार को बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताय कि 17 मई शनिवार को शाम करीब 7 बजे महादेव इनक्लेव कंपनी के मैनजर द्वारा सूचना दी गई कि उनके ऑफिस से 14,56,800 रुपये की चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पैसा लेकर भाग रहे अरविंद ओझा को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की रकम में से 14,49,800 रुपये, एक मोबाइल फोन, बंडल स्टेटमेंट व अन्य दस्तावेज बरामद किए। बरामद राशि में से शेष रुपयों आरोपी द्वारा खान-पान व अन्य कार्यों में खर्च कर दिए जाने की बात सामने आई है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उक्त कंपनी में करीब पांच वर्षो से एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। वह पैसा की हेराफेरी कर पैसा लेकर भाग रहा था। पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोप को गिरफ्तार किया है तथा रकम भी बरामद कर लिया है। कार्रवाई करने वाले टीम में एसडीपीओ के अलावे बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि आशीष कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, सुदर्शन कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार, मो0 इसराइल आलम शामिलल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।