Rain Cuts on Chhatapur Canal Road Invite Serious Accidents रेनकट दे रहा हादसे को आमंत्रण, विभाग उदासीन, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsRain Cuts on Chhatapur Canal Road Invite Serious Accidents

रेनकट दे रहा हादसे को आमंत्रण, विभाग उदासीन

छातापुर पंचायत के रानीपट्टी वितरणी नहर मार्ग पर बने रेनकट बड़े गड्डों में बदल गए हैं, जिससे वाहन चालकों को समस्या हो रही है। रजवाड़ा पुल से जुड़ी इस सड़क पर बढ़ते गड्डे हादसों का कारण बन सकते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 19 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
रेनकट दे रहा हादसे को आमंत्रण, विभाग उदासीन

छातापुर (संजय भगत)। छातापुर पंचायत से गुजरने वाली रानीपट्टी वितरणी नहर मार्ग पर बने दर्जनों छोटे-बड़े रेनकट गंभीर हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। कुछ दिन पहले तक मामूली गड्ढा दिखने वाले रेनकट देखते ही देखते बड़े-बड़े गड्डे में तब्दील हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। छातापुर बाजार में जाम की समस्या से बचने के लिए अधिकांश दोपहिया व छोटे वाहन चालक नहर सड़क का प्रयोग करते हैं। छातापुर पंचायत से पूरब रजवाड़ा पुल एसएच 91 से सीधे जुड़े होने के कारण इस सड़क से बड़ी संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है, लेकिन विभागीय अनदेखी से दिन प्रतिदिन सड़क की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है।

वर्तमान में एसएच 91 से निकलकर चुन्नी सहित अन्य पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना पुलिया के सटे नहर सड़क पर रेनकट ने बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है। पुल के बिल्कुल सटे रेनकट होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उधर, बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि समस्या निदान को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।