Robbery in Rajoun Police Recover Stolen Motorcycle After 7 Days घटना के सात दिनों बाद रजौन पुलिस ने लूटी गई बाइक की बरामद।, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRobbery in Rajoun Police Recover Stolen Motorcycle After 7 Days

घटना के सात दिनों बाद रजौन पुलिस ने लूटी गई बाइक की बरामद।

लुटेरों ने रजौन बाजार चकसफिया मोड़ गैस गोदाम के समीप घटना को दिया था अंजाम।लुटेरों ने रजौन बाजार चकसफिया मोड़ गैस गोदाम के समीप घटना को दिया था अंजाम।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 19 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
घटना के सात दिनों बाद रजौन पुलिस ने लूटी गई बाइक की बरामद।

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन बाजार चकसफिया मोड़ के गैस गोदाम के समीप पिछले 11 मई की सुबह करीब तीन बजे लुटेरों द्वारा लूटी गई बाइक रजौन पुलिस ने घटना के 7 दिनों बाद बरामद कर ली है। हालांकि इस घटना में शामिल अपराधियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। इस घटना में रजौन के अलावे अमरपुर के बाइक लुटेरा गिरोह शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटी गई बाइक अमरपुर थाना क्षेत्र में एक ठिकाने पर रखी गई है।

इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार व पुलिस बल ने उक्त ठिकानों पर छापामारी की, इस दौरान अपराधी भाग निकले। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल बदमाशों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पिछले 11 मई को रजौन के चकसफिया मोड़ पर सुबह करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर पत्रकार निर्मल कुमार सिंह से बाइक सहित मोबाइल आदि लूट कर भाग निकले थे। पीड़ित निर्मल कुमार सिंह ने रजौन थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इधर घटना के सात दिनों के बाद रजौन पुलिस का मेहनत रंग लाया, और बाइक बरामद कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।