मात्स्यिकी महाविद्यालय में फिशरीज प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
मात्स्यिकी महाविद्यालय में फिशरीज प्रीमियर क्रिकेट मैच का हुआमात्स्यिकी महाविद्यालय में फिशरीज प्रीमियर क्रिकेट मैच का हुआमात्स्यिकी महाविद्यालय में

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के अर्राबाड़ी स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के उत्साह और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ही तर्ज पर फिशरीज प्रीमियर लीग- 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें रोमांच, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं फिशरीज प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आयोजन समिति के संयोजक आशुतोष कुमार ने पूरी प्रतियोगिता का समन्वय बहुत ही कुशलता से किया। ज्ञात हो कि इस अनोखे आयोजन में कुल पांच टीमों का गठन किया गया, जिनके नाम क्रमश: रॉयल राजस्थानिकस, शार्क राइडर्स, सी टाइटन्स, पर्च वॉरियर्स एवं डॉल्फिन किंग्स रखे गए थे।
इस प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर के 40 से अधिक छात्रों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई एवं शेष सभी विद्यार्थियों ने इस क्रिकेट मैच का भरपूर लुत्फ़ उठाया। खिलाड़ियों की बोली प्रक्रिया भी आई पी एल की तर्ज पर ही आयोजित की गई थी, जिसे महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा खरीद किया गया। इस आयोजन को देखकर सभी छात्र-छात्राएं अत्यंत रोमांचित हुए। बोली प्रक्रिया की पारदर्शिता और संचालन ने आयोजन को और भी वास्तविक अनुभव प्रदान किया। प्रत्येक टीमों में 8-8 खिलाड़ियों का चयन किया गया था और प्रत्येक मैच 5 ओवर के रखे गए। इस छोटे प्रारूप के कारण हर मैच में रोमांच और प्रतिस्पर्धा चरम पर रही। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम जहां डॉल्फिन किंग्स रही। वहीं शार्क राइडर्स के खिलाड़ियों को उप-विजेता घोषित किया गया। प्रत्येक टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन अनुशासन, खेल भावना और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों की सक्रियता, जोश और सामूहिक सहभागिता देखने को मिली। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल द्वारा छात्रों में नेतृत्व, रणनीति और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था। डॉ. सैनी ने अपने संबोधन में कहा, इस तरह के रचनात्मक आयोजनों से न केवल छात्रों का मनोरंजन होता है, बल्कि उनमें नेतृत्व और सहयोग का गुण भी विकसित होता है, जो उनके संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।