Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG Price comparison

ब्रेजा CNG Vs नेक्सन CNG: मारुति का माइलेज थोड़ा सा ज्यादा, लेकिन कीमत में टाटा की कार बहुत सस्ती, देखें डिटेल

  • टाटा मोटर्स ने फाइनली नेक्सन का CNG वैरिएंट लॉन्च कर दिया। इसके आने से नेक्सन की सेल्स के आंकड़े बेहतर हो सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 09:15 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स ने फाइनली नेक्सन का CNG वैरिएंट लॉन्च कर दिया। इसके आने से नेक्सन की सेल्स के आंकड़े बेहतर हो सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है। इस तरह अपने सेगमेंट में ये सबसे सस्ती CNG कार भी हो जाती है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसमें 8 CNG वैरिएंट के ऑप्शन दिए हैं। इससे पहले, देश के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एकमात्र CNG मॉडल मारुति सुजुकी ब्रेजा था। ऐसे में अब ब्रेजा और नेक्सन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

टाटा नेक्सन CNG Vs मारुति ब्रेजा CNG कीमतें (लाख रुपए में)
टाटा नेक्सन CNGमारुति ब्रेजा CNG
वैरिएंटकीमतवैरिएंटकीमत
स्मार्ट8.99LXI9.29
स्मार्ट+9.69VXI10.64
स्मार्ट+ S9.99ZXI12.09
प्योर10.69  
प्योर S10.99  
क्रिएटिव11.69  
क्रिएटिव+12.19  
फियरलेस+ PS14.59  

मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन के CNG वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो ब्रेजा CNG की एक्स-शोरूम कीमतें 9.29 लाख रुपए से 12.09 लाख रुपए तक जाती हैं। वहीं, नेक्सन CNG की एक्स-शोरूम कीमतें 8.99 लाख रुपए से 14.59 लाख रुपए तक जाती हैं। यानी दोनों की शुरुआती कीमत में 30,000 रुपए का आंतर है।

ये भी पढ़ें:इन 5 कारों को खरीदने से चूक मत जाना! मिल रहा 1.20 लाख का फेस्टिव डिस्काउंट

नेक्सन और ब्रेजा CNG का इंजन और माइलेज

>> टाटा नेक्सन CNG में 1.2-लीटर टर्बो बाई-फ्यूल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल और CNG दोनों को सपोर्ट करता है। ये 100PS की मैक्सिमम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, नेक्सन CNG का माइलेज 24 किमी/किलोग्राम तक है।

>> दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG में 1.5-लीटर K15C बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों को सपोर्ट करता है। ये 88PS की मैक्सिमम पावर और 121Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ब्रेजा CNG का माइलेज 25.51 किमी/किलोग्राम तक है।

ये भी पढ़ें:फुल चार्ज पर 331Km नहीं दौड़ पाएगी MG विंडसर, इतने KM में बैटरी हो जाएगी खत्म!

ब्रेजा की सेल्स में CNG का अहम रोल
इस साल ब्रेजा ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। जनवरी से अगस्त के दौरान इसकी 124,019 यूनिट बिक चुकी हैं। ब्रेजा की इस शानदार सेल्स में CNG का भी अहम रोल रहा है। ऐसे में अब नेक्सन CNG का ऑप्शन भी लोगों के सामने आ गया है। जिसका असर ब्रेजा की सेल्स पर भी देखने को मिल सकता है। खास बात ये है कि नेक्सन को भीरताय बाजरा में पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन साथ खरीद सकते हैं। इन तमाम ऑप्शन के साथ ये अपने सेगमेंट की एकमात्र SUV भी है। इन दोनों SUV में फिलहाल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें