Sahibganj DSE Takes Action Against Teachers After School Inspections बदले गए प्रभारी प्रधानाध्यापिका ,पांच सहायक शिक्षकों का एक दिन का मानदेय कटा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSahibganj DSE Takes Action Against Teachers After School Inspections

बदले गए प्रभारी प्रधानाध्यापिका ,पांच सहायक शिक्षकों का एक दिन का मानदेय कटा

साहिबगंज के डीएसई कुमार हर्ष ने 14 मई को दो स्कूलों के औचक निरीक्षण के बाद पांच सहायक अध्यापकों का मानदेय स्थगित कर दिया। एक प्रधानाध्यापिका को बदला गया और सभी शिक्षकों से शो कॉज पूछा गया। एक स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
बदले गए प्रभारी प्रधानाध्यापिका ,पांच सहायक शिक्षकों का एक दिन का मानदेय कटा

साहिबगंज। साहिबगंज डीएसई कुमार हर्ष ने बीते 14 मई को दो स्कूलों के औचक निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने स्कूल संचालन व्यवस्था में गड़बड़ी पाकर पांच सहायक अध्यापक का उस दिन का मानदेय स्थगित कर दिया है। एक स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बदल दिया है। दो प्रभारी प्रधानाध्यापिक समेत पांच सहायक शिक्षकों से शो कॉज भी पूछा है। इस संबंध में डीएसई ने आदेश जारी कर दिया है। डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि साहिबगंज अंचल के उर्दू मध्य विद्यालय में चार शिक्षक-शिक्षिका हैं। इसके बावजूद निरीक्षण के दिन पूर्वाह्न 11 बजे ही विद्यालय में छुट्टी दे दिया गया था।

निरीक्षण में कुल नामांकित 219 में सिर्फ 140 बच्चों की उपस्थिति दर्ज मिला। प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका नगमाना परवीन अवकाश पर थी। लेकिन ई विद्यावाहिनी में ऑनलाइन आवेदन समर्पित नहीं था। इस संबंध में कार्यालय को भी सूचना अप्राप्त था। उनको तत्काल प्रधानाध्यापक प्रभार से मुक्त करते हुए सहायक शिक्षिका नोमाना तहसीम को विद्यालय की प्रभारी प्रध्यापिका के रूप में कार्य करने का आदेश दिया गया है। पूर्वाह्न 11 बजे विद्यालय में छुट्टी दे देने के मामले में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से शो कॉज पूछा गया है । चारों शिक्षक-शिक्षिकाओं का निरीक्षण के दिन यानी 14 मई का वेतन स्थगित कर दिया गया है। उधर, बोरियो अंचल के छोटा पचगढ़ (धंगड़सी) स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के बाद डीएसई कुमार हर्ष ने एक सहायक अध्यापक का मानदेय स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में चार शिक्षक-शिक्षिका हैं। सहायक अध्यापक फुलवंती कुमारी ई विद्या वाहिनी के माध्यम से अवकाश पर थी। सहायक अध्यापक दिलीप कुमार के आकस्मिक अवकाश का आवेदन मिला, लेकिन ई विद्यावाहिनी में दर्ज नहीं था। इसलिए उनका 14 मई का मानदेय स्थगित किया गया है। स्कूल में साफ-सफाई की कमी पाई गई। मेनू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं देने के मामले में प्रधानाध्यापक से शो कॉज पूछा गया है। उन्होंने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उनका भी मानदेय स्थगित किया जा सकता है। इस विद्यालय को एनआइएलपी के तहत जनचेतना केंद्र बनाया गया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक के स्तर से क्या काम किए गए हैं, इसबारे में भी जानकारी मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।