Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor EV Drive Review and Real World Range

फुल चार्ज पर 331Km नहीं दौड़ पाएगी MG विंडसर, इतने KM के बाद रास्ते में हो जाएगी खड़ी! देखें ये रिपोर्ट

  • MG विंडसर लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय बाजार में जमकर सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी ने पहली बार इसके साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है। साथ ही, इसे बैटरी के साथ भी खरीद सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

MG विंडसर लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय बाजार में जमकर सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी ने पहली बार इसके साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है। साथ ही, इसे बैटरी के साथ भी खरीद सकते हैं। यानी ग्राहकों को दो तरह के ऑप्शन मिल रहे हैं। MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी रेंज 331Km है। ऐसे में अब इस इलेक्ट्रिक CUV की रेंज से जुड़े रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक, फुल चार्ज होने पर भी इसकी रेंज 331Km से काफी कम रही।

ड्राइविंग टेस्ट के दौरान रियल रेंज सामने आई

>> Rushlane ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि टेस्टिंग के दौरान ट्रिप कम्प्यूटर को रीरेसट कर लिया गया। उनकी टेस्टिंग में विंडसर EV से जो रेंज मिली वो 331Km से कम थी। उन्हें MG मोटर से 100% SOC और ओडोमीटर पर 716Km के साथ कार मिली। जबकि, नॉर्मल मोड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 319Km की एक्सपेक्टेड रेंज दिख रही थी। उन्होंने टेस्टिंग के दौरान ट्रिप कंप्यूटर के मुताबिक, 130Km की दूरी तय की वहीं बैटरी 35% चार्ज बची थी। शहर और एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग टेस्ट के दौरान ड्राइविंग कंडीशन में 130Km ड्राइव के लिए 65% बैटरी यूज हुई।

>> इस पॉइंट पर कार की इस्टिमेटेड रेंज नॉर्मल मोड में 110Km थी। विंडसर EV ने नॉर्मल मोड में 130Km ड्राइव करने के लिए 24.7 kWh एनर्जी (38 kWh बैटरी का 65%) का उपयोग किया। यानी ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से इसे नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में चलाने पर 200Km की रेंज मिली। इस दौरान नॉर्मल टेम्परेचर के साथ AC भी ऑन रहा। कुल मिलाकर विंडसर EV से 250Km से 270Km की रेंज को निकाला जा सकता है। इस हिसाब से ये शहर में ड्राइव के लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

ये भी पढ़ें:इन 5 कारों को खरीदने से चूक मत जाना! मिल रहा 1.20 लाख का फेस्टिव डिस्काउंट

MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:हुंडई इस SUV से मार्केट में मचा सकती है धमाल! ये 4 बातें बना रही दूसरों से अलग

इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें