इन 5 कारों को खरीदने से चूक मत जाना! मिल रहा 1.20 लाख रुपए का फेस्टिव डिस्काउंट; ये डिजायर का ऑप्शन
- देश के अंदर जिन कारों की डिमांड तेजी से कम हो रही है, वो सेडान सेगमेंट की हैं। चुनिंदा मॉडल को छोड़ दिया जाए तो बची हुई कारों की सेल्स काफी डाउन हो चुकी है।
देश के अंदर जिन कारों की डिमांड तेजी से कम हो रही है, वो सेडान सेगमेंट की हैं। चुनिंदा मॉडल को छोड़ दिया जाए तो बची हुई कारों की सेल्स काफी डाउन हो चुकी है। ऐसे में कई कंपनियां अपने मॉडल पर इस महीने तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में हुंडई, होंडा और फॉक्सवैगन के मॉडल सबसे ज्यादा है। खास बात ये है इन कारों को खरीदने पर 1.20 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। चलिए इन सभी मॉडल के बारे में फटाफट जान लेते हैं।
1. हुंडई ऑरा (48,000 रुपए तक की बचत)
हुंडई अपनी एंट्री-लेवल सेडान ऑरा पर 48,000 रुपए तक के ऑफर दे रही है। कॉम्पैक्ट सेडान की लेने वाली ग्राहकों के लिए यह एक पॉपुलर ऑप्शन भी है। ऑरा, होंडा अमेज और मारुति डिजायर के साथ कॉम्पटीशन करती है। इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो पेट्रोल और CNG दोनों के साथ आता है।
2. हुंडई वरना (50,000 रुपए तक की बचत)
मौजूदा जेन की हुंडई वरना पर इस फेस्टिव सीजन में 50,000 रुपए तक की छूट और डिस्काउंट मिल रहे हैं। यह इस सेगमेंट में सबसे नए मॉडलों में से एक है। ये फ्यूचरिस्टिक लुक और टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसके हाई वैरिएंट पर ADAS मिलता है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है।
3. होंडा अमेज (1.12 लाख रुपए तक की बचत)
होंडा अपनी लग्जरी सेडान अमेज पर 1.12 लाख रुपए तक की भारी छूट दे रही है। यह एक रिफाइंड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ आता है। अमेज स्पेस और फीचर्स के मामले में बड़ी है। साल के आखिर तक इसका एकदम नया मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है।
4. होंडा सिटी (1.14 लाख रुपए तक की बचत)
पॉपुलर होंडा सिटी पर 1.14 लाख रुपए तक के डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं। यह वरना, वर्टस और स्लाविया को कॉम्पटीशन देती है। इसमें एक रिफाइंड पेट्रोल इंजन के साथ कई शादनार फीचर्स से लैस केबिन मिलता है। जो इस सेडान को बेहतरीन बना देती है।
5. फॉक्सवैगन वर्टूस (1.20 लाख रुपए तक की बचत)
स्टाइलिश वर्टूस पर इस महीने कंपनी 1.20 लाख रुपए तक की डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स दे रही है। यह 1.0 या 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें एक बढ़िया केबिन दिया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, इसमें ADAS की कमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।