इटावा में ससुर-बहू को ढूंढने के लिए लगाई गईं पुलिस की दो टीमें
Etawah-auraiya News - एक पति अपनी पत्नी की खोज में 1.5 महीने से परेशान है। पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। पति ने पुलिस से मदद मांगी और अब तक दो लाख रुपये खर्च कर चुका है। उसे अपनी बेटियों की चिंता...

ढेड़ माह पहले अपने चचिया ससुर के साथ गई बहू के पति को अभी भी अपनी पत्नी के घर लौटने की उम्मीद है। पति बोला उसकी पत्नी घर वापस आ जाए तो वह उसे अभी भी घर पर रख लेगा। पुलिस की दो टीमें पत्नी को खोजने के लिए लगी हुई हैं। तीन अप्रैल को निलंबित थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को तहरीर भी दी थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने पीड़ित पति से तहरीर बदलवा कर पूरे मामले मे खानापूर्ति कर गुमशुदगी दर्ज कर दी। तब से अब तक ढेड़ माह बीत गया, लेकिन पति को पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला है। पति का पारिवारिक चाचा भी गायब है उसने पूरे मामले को लेकर 14 मई को एसएसपी से भी शिकायत की है।
पीड़ित पति ने बताया बीते ढेड़ माह में उसे जिस जगह भी पत्नी के मिलने की सूचना मिली वह उन सभी स्थानों पर जा चुका है। अब तक दो लाख रूपए खर्च कर चुका है। उसे सबसे ज्यादा चिंता अपनी दो बेटियों की है। पत्नी अभी भी घर वापस लौट आए तो वह उसे खुशी खुशी घर पर रखने को तैयार है, पत्नी के लौटने से उसकी बेटियों का भविष्य बन जाएगा। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया पूरा मामला उनके थाने में चार्ज लेने से पहले का था। इसलिए जानकारी में नही आया था। पीड़ित की हर संभव मदद में जुटे हैं। मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है। दो पुलिस की टीमे भी खोज में जुटी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।