MT Raja Launches Road Construction Under NREP Scheme in Udhwa उधवा: 14 करोड़ की लागत से सात सड़क का शिलान्यास, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMT Raja Launches Road Construction Under NREP Scheme in Udhwa

उधवा: 14 करोड़ की लागत से सात सड़क का शिलान्यास

उधवा के विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने एनआरईपी योजना के तहत सात सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 14.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
उधवा: 14 करोड़ की लागत से सात सड़क का शिलान्यास

उधवा। राजमहल विधायक मो.ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शनिवार को उधवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में एनआरईपी योजना के तहत सात सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार उधवा के अतापुर से चतराडीह होते हुए घोड़ाबीर तक पथ सौंदर्यीकरण कार्य,पीएमजीएसवाई पुल से भगतटोला से अमीर शेख के घर तक पथ सौंदर्यीकरण, मध्य पियारपुर तासुटोला से पांच सौ बीघा नाला तक पथ का सौंदर्यीकरण,पियारपुर पुल से पीएमजीएसवाई पथ दक्षिण पलाशगाछी तक पथ का सौंदर्यीकरण,नाशघाट से मध्य पियारपुर होते हुए अमानत उच्चस्तरीय पुल तक पथ का सौंदर्यीकरण, इस्माईल टोला से चमाग्राम दक्षिण पलाशगाछी अमीर शेख के घर तक पथ का सौंदर्यीकरण, बालुग्राम उधवा दियारा से डकाईटटोला तक पथ का सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।

सातों सड़क निर्माण कार्य एनआरईपी योजना के तहत करीब 14.26 करोड़ रुपये से बनेगा। इन सड़कों के शिलान्यास होने से स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने खुशी जताई। ग्रामीणों ने विधायक एमटी राजा का भव्य स्वागत किया। विधायक ने कहा कि दियारा के एक-एक गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ना उनकी पहला प्रथामिकता है।इन इलाकों के लोगों को हमेशा अपेक्षित किया गया था। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली,विश्वजीत मंडल,तमरुद्दीन शेख, अख्लाकुर रहमान,मुखिया सैदूल इस्लाम,नफीसा खातुन,जियाउल हक,तजीरुल हक,मेहबुब आलम,अताउर रहमान उर्फ टूनू,अली कमीशन,हफीजुर्रहमान,डाक्टर रुहुल अमीन,मो.शबान आदि थे। प्रखंड कार्यालय में विधायक कक्ष का उद्घाटन उधवा। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को विधायक कक्ष का उद्घाटन स्थानीय विधायक एमटी राजा ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि अब विधायक कक्ष में लोग फरियाद लेकर पहुंच सकते हैं। विधायक की अनुपस्थित में विधायक प्रतिनिधि यहां बैठकर लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बीडीओ कक्ष में पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ जयंत कुमार तिवारी की उपस्थिति में विधायक ने पेयजल समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर पेयजल आपूर्ति योजना के तहत हर घर जल योजना को लागू करने,खराब चापाकल को दुरुस्त करने समेत अन्य समास्या पर विमर्श किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।