धड़ल्ले से बिकने वाली मारुति की इस नंबर-1 SUV पर ₹42,000 का डिस्काउंट, कीमत ₹8.70 लाख से कम
मई में इस SUV की सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी 42,001 रुपए का डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इसके अर्बन एडिशन पर 42,001 रुपए और नॉर्मल मॉडल पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मई तक ही मिलेगा।

मारुति सुजुकी की ब्रेजा अप्रैल में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नबंर-1 रही। इसके सामने टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, टाटा पंच, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल भी पीछे रहे। ऐसे में मई में इस SUV की सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी 42,001 रुपए का डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इसके अर्बन एडिशन पर 42,001 रुपए और नॉर्मल मॉडल पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मई तक ही मिलेगा। बता दें कि पिछले महीने इसकी 16,971 यूनिट बिकी थीं। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8.69 लाख रुपए से 13.98 लाख रुपए तक हैं।
मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।
इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।
कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।