Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv ICE To MG Windsor EV Upcoming Cars In September 2024

सितंबर में धड़ाधड़ लॉन्च होंगी ये 5 जबरदस्त कार, 2 दिन बाद शुरू होगा सिलसिला; इसमें पेट्रोल, डीजल, CNG और EV भी शामिल

  • ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सितंबर बेहद खास महीने रहने वाला है। दरअसल, ये फेस्टिव मंथ है। जिसके चलते गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं, कई कंपनियां अपनी नई कार भी सितंबर में लॉन्च करने वाली हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सितंबर बेहद खास महीने रहने वाला है। दरअसल, ये फेस्टिव मंथ है। जिसके चलते गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं, कई कंपनियां अपनी नई कार भी सितंबर में लॉन्च करने वाली हैं। ये वो कार है जिनका इंतजार ग्राहकों को भी बेसब्री से हैं। इसमें ICE के साथ CNG और इलेक्ट्रिक सभी तरह के मॉडल शामिल हैं। न्यू लॉन्चिंग की शुरुआत 2 सितंबर से शुरू होने वाली है। बता दें कि लॉन्चिंग वाली लिस्ट में टाटा कर्व ICE (पेट्रोल और डीजल), मर्सिडीज मेबैक EQS, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, MG विंडसर इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सन CNG शामिल हैं। चलिए इन सभी के बारे में डिटेल से जानते हैं।

1. टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल
टाटा मोटर्स की कर्व SUV कूपे 2 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में अब इसे पेट्रोल और डीजल मॉडल से पर्दा उठेगा। वैसे, तो इसके कई फीचर्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। टाटा ने अगस्त में कर्व EV लॉन्च की थी। साथ ही कर्व पेट्रोल और डीजल को पेश किया था। उम्मीद है कि टाटा कर्व की एक्स-शोरूम कीमतें 11.0 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक हो सकती हैं। टाटा कर्व के बेस और मिड वैरिएंट को नेक्सन के 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। मिड और टॉप वैरिएंट नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे, जिसमें डायरेक्ट इंजेक्शन होगा जो 125PS की पावर और 225Nm का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 115PS की पावर और 260Nm का टॉर्क पैदा करता है।

2. मर्सिडीज-मेबैक EQS
मर्सिडीज-बेंज इंडिया 5 सितंबर को EQS मेबैक इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों से सस्पेंस खत्म करेगी। EQS मेबैक SUV को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। कंपनी की भारतीय लाइनअप में ये नया मॉडल होगा, जो मर्सिडीज-मेबैक GLS SUV में शामिल होगी। दुनियाभर में ब्रांड की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV के रूप में EQS मेबैक SUV में मेबैक-इंस्पायर्ड डिजाइन एलिमेंट, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी है, जो इसे स्टैंडर्ड EQS SUV से अलग बनाती है।

ये भी पढ़ें:सिट्रोन बेसाल्ट बनी लोगों को मिलने वाली पहली SUV कूप, कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपए

3. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी न्यू अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। न्यू अल्काजार फेसलिफ्ट में क्रेटा से नया लुक वाला डैशबोर्ड दिया है, जिसमें 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन एक दूसरे के पास में रखी गई है। इंटीरियर में टैन (नोबल ब्राउन) और डार्क ब्लू (हेज नेवी) में डुअल-टोन थीम है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिलेगा जो 160hp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो डीजल मिलेगा, जो 115hp पावर जनरेट करेगा। ग्राहक पेट्रोल इंजन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT और डीजल के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन चुन सकते हैं। डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।

4. MG विंडसार EV
MG अपनी विंडसर EV MPV 11 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलेगा। इस तरह ये इस फीचर वाली अपने सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार भी बन जाएगी। ये इलेक्ट्रिक का देश के बाहर अलग नाम से बेची जा रही है। जैसे, इंडोनेशिया और कुछ अन्य बाजारों में इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है। भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार में कुछ चेंजेस किए जाएंगे। विंडसर EV को लेकर MG मोटर ने कुछ टीजर जारी किए हैं। MG ने विंडसर EV की पैनोरमिक ग्लास रूफ को टीज किया है, जो अपने प्राइस सेगमेंट में खास होगी। डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो गई टैक्स फ्री! लेने पर 96,339 रुपए कम लगेंगे

5. टाटा नेक्सन CNG
टाटा मोटर्स ने लंबे समय से नेक्सन CNG की टेस्टिंग कर ही है। कंपनी ने इसे 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किय था। अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन खबरों के मुताबिक इसे फेस्टिव सीजन में भी लॉन्च किया जाना है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा CNG से होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10.0 लाख हो सकती है। डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें