फूलसू पंचायत के कई गांवों में विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण
भाजपा विधायक प्रकाश राम ने रविवार को फुलसू पंचायत के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं, जिनमें विद्यालय अपग्रेडेशन, सिंचाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स और सड़क...

लातेहार,संवाददाता। भाजपा विधायक प्रकाश राम ने रविवार को फुलसू पंचायत के कई ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्राम मात्कोमा, लाटू, सतीटांड़, फूलसू, हिसरी और करमा के ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मात्कोमा गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं,सतीटांड़ के ग्रामीणों ने सिंचाई की व्यवस्था को लेकर अपनी परेशानी साझा की। उन्होंने कहा कि खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से फसल उत्पादन पर असर पड़ रहा है।
फुलसू गांव के लोगों ने बाजारटांड में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की, जिससे बाजार समय में रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। ग्राम करमा के ग्रामीणों ने चोरकट्टाबर तक पक्की सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई और इस संबंध में विधायक से ठोस पहल करने का अनुरोध किया। विधायक श्री राम ने कई समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी देकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को 19मई को बारियातू प्रखंड सह अंचल सभागार में लगने वाले जनता दरबार में लिखित आवेदन के साथ पहुंचने को कहा। मौके पर भाजपा नेता देवनन्दन प्रसाद, अनील प्रसाद, योगेंद्र भोक्ता, भाजपा युवा नेता सोनू प्रजापति, किशोर प्रसाद, जतन प्रजापति, विजय भुइया, नरेश प्रजापति, सुखदेव साव, महेंद्र यादव, धीरज राणा, बलदेव यादव, रमेश राम, दीपक प्रजापति, नीलू शर्मा, जगदीश उरांव सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।