Tragic Road Accident Claims Lives of Laborer and Child in Tanda Bairakh ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Road Accident Claims Lives of Laborer and Child in Tanda Bairakh

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ghazipur News - टांड़ा बैरख में सड़क हादसे में मजदूर गरीब राम और बालक डेनियल यादव की जान चली गई। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक शुभम मौर्या के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 19 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सादात। थाना क्षेत्र के टांड़ा बैरख में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर गरीब राम और बालक डेनियल यादव का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों की चीत्कार सुनकर लोगों की आंखे नम हो गई। उधर इस मामले में दोनों मृतकों के परिजनों ने चकफरीद निवासी ट्रैक्टर चालक शुभम मौर्या के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। एक पक्ष से मृतक गरीब राम के पुत्र नगदू राम ने दिए तहरीर में दिया है कि उसके पिता सड़क किनारे से जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर किनारे आ गया और उन्हें धक्का मारते हुए आगे जाकर पलट गया।

जिससे उनकी जान चली गई। उधर अपने दस वर्षीय बड़े भाई अनुग्रह यादव के साथ ट्यूशन पढ़कर लौट रहा आठ वर्षीय बालक डेनियल यादव भी ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल होने के बाद दम तोड़ दिया। इसे लेकर उसके परिजनों ने चक्काजाम किया था। उसके पिता आकाश यादव ने भी ट्रैक्टर चालक को नामजद किया है। एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।