Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen Basalt Delivery Starts First Owner Handed SUV Coupe In Delhi

सिट्रोन बेसाल्ट बनी लोगों को मिलने वाली पहली SUV कूप, कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपए; टाटा कर्व से होगा सीधा मुकाबला

  • सिट्रोन इंडिया ने बेसाल्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। ये ग्राहकों को मिलने वाली देश की पहली ICE SUV कूप भी है। इस कार की पहली डिलीवरी दिल्ली के नारायणा में ला मैसन सिट्रोन डीलरशिप पर दी गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

सिट्रोन इंडिया ने बेसाल्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। ये ग्राहकों को मिलने वाली देश की पहली ICE SUV कूप भी है। इस कार की पहली डिलीवरी दिल्ली के नारायणा में ला मैसन सिट्रोन डीलरशिप पर दी गई। स्टेलेंटिस इंडिया के MD और CEO शैलेश हजेला और सिट्रोन इंडिया के ब्रांड हेड शिशिर मिश्रा सहित शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। सिट्रोन ब्रांड के CEO थिएरी कोस्कास ने कहा, "आज भारत में सिट्रोन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि हम दिल्ली में अपने ग्राहक को पहली बेसाल्ट डिलीवर कर रहे हैं, जिससे भारतीय सड़कों को उसकी पहली मुख्यधारा की ICE SUV कूप मिल रही है।" कंपनी धीरे-धीरे देशभर में बेसाल्ट की डिलीवरी देगी। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू हैं। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से होगा।

सिट्रोन बेसाल्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बेसाल्ट का फ्रंट एंड सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से काफी मिलता-जुलता है, जिसके साथ यह अपनी अंडरपिनिंग शेयर करता है। इसमें समान स्टाइल वाले DRLs, हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट भी समान है। बेसाल्ट के डिजाइन साइड से देखते पर साफ हो जाता है, क्योंकि इसमें एक कूप रूफलाइन है, जो बी-पिलर से नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉइलर लिप के साथ एक हाई डेक लिड में है। यह 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो गई टैक्स फ्री! लेने पर 96,339 रुपए कम लगेंगे

इसके इंटीरियर की बात करें इसका लेआउट C3 एयरक्रॉस जैसे ही है, जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए हैं। एयरक्रॉस के विपरीत इसमें 7.0-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट है। बेसाल्ट में 15-वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी है।

इसका पावरट्रेन की बात करें इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क देता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 108 बीएचपी और 195 एनएम के साथ आता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:चीनी कंपनी भारतीय ग्राहकों को देगी सरप्राइज! नई इलेक्ट्रिक कार को टीज किया

कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5 सिंगल-टोन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू शामिल हैं। इनमें से व्हाइट और रेड कलर की रूफ भी मिलेगी। आने वाले दिनों में इसके सभी वैरिएंट और उनकी कीमतों का अनाउंस किया जाएगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा कर्व के साथ मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें