विद्यार्थियों को इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास कराने के नाम पर आ रहे फ्रॉड कॉल
हवेली खड़गपुर में छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़ाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठग 2 से 5 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। कई छात्रों को ऐसे फ्रॉड कॉल आ रहे हैं,...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास कराने और अंक बढ़ाने के नाम पर छात्रों से ठगी की कोशिश की जा रही है। ऐसे ठग फ्रॉड कॉल के माध्यम से छात्रों को अंक बढ़ाने और परीक्षा में पास कराने के नाम पर 2 से 5 हजार रुपए की डिमांड कर रहे है। प्रखंड क्षेत्र में ऐसे कई कॉल छात्रों को आ रहे है। जिनमें नगर क्षेत्र के सितुहार के रहने वाले छात्र आदित्य राज को 8229831896 नंबर से एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने फोन रिसीव करने वाली आदित्य राज की बहन को बताया कि 10 से 15 दिनों में रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा।
इसलिए अंक बढ़ाने के लिए 2 हजार रुपया लगेगा। नहीं तो फिर से परीक्षा देना होगा। इस नंबर से कई बार कॉल आ चुका है। ऐसे में छात्र और उसकी बहन के साथ इसके परिवार के लोगों ने इसे फ्रॉड कॉल समझा और अब उस नंबर को रिसीव नहीं कर रहे। हाल ही में कई विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को फ्रॉड कॉल आ रहे हैं, जिनमें खुद को शिक्षा बोर्ड का कर्मी बताकर नंबर सुधारने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ छात्रों को कॉल करके कहा गया कि उनका कंपार्टमेंटल रिजल्ट रोका गया है या अंक बढ़ाए जा सकते हैं। इसके बदले 2 से लेकर 5 हजार रुपये तक की मांग की गई। कॉल करने वाले ठग छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी पहले से ही जुटाए होते हैं, जिससे वे अपने को बोर्ड का असली कर्मी बताते है। इधर शिक्षा विभाग ने इस तरह की ठगी से सतर्क रहने की अपील करते हुए बताया कि बोर्ड को ओर से परीक्षा परिणाम या अंक सुधार से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन होती है। किसी भी प्रकार के पैसे की मांग नहीं किया जाता। ऐसे फ्रॉड कॉल से बचने को कहा गया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने भी छात्रों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और तत्काल साइबर सेल या नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने ऐसे फ्रॉड कॉल से सावधान और सतर्क रहने और किसी भी फर्जी कॉल के झांसे में न आने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।