नई स्कोडा कोडियाक के लॉन्च टाइम से उठ गया पर्दा, जानिए कब होगी एंट्री
स्कोडा अपनी पॉपुलर एसयूवी कोडियाक के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को अप्रैल में लॉन्च करेगी। स्कोडा नई कोडियाक को दो ट्रिम्स स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (L&K) में लॉन्च करेगी

निकट भविष्य में नई फुल-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, स्कोडा अपनी पॉपुलर एसयूवी कोडियाक के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को अप्रैल में लॉन्च करेगी। ऑक्टेविया आरएस ड्राइव में मीडिया से बात करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने कंफर्म किया है कि नई कोडियाक की कीमतों का ऐलान अप्रैल में किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Audi Q3
₹ 44.25 - 54.65 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kodiaq
₹ 39.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW 2 Series 2025
₹ 45 - 50 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW X1
₹ 49.5 - 52.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Nissan X-Trail
₹ 49.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
स्कोडा 2025 कोडियाक को दो ट्रिम्स स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (L&K) में लॉन्च करेगी जो बाहर और अंदर से अलग होंगे। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, कोडियाक L&K की तुलना में स्पोर्टलाइन ट्रिम में ज्यादा ब्लैक-आउट एलिमेंट्स होंगे। कोडियाक स्पोर्टलाइन का इंटीरियर भी एक्सटीरियर जैसा ही होने की संभावना है जिसमें ज्यादा ब्लैक-आउट हाइलाइट्स और डार्क अपहोल्स्ट्री होगी।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
पावरट्रेन के तौर पर नई कोडियाक में मौजूदा 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है। कार का इंजन 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।