Preparations for Khelo India Youth Games 2025 Reviewed in Bhagalpur Meeting खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी की समीक्षा की डीएम ने, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations for Khelo India Youth Games 2025 Reviewed in Bhagalpur Meeting

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी की समीक्षा की डीएम ने

भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों पर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने खेलों की व्यवस्थाओं, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी की समीक्षा की डीएम ने

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने बैठक में बताया कि सैंडिस कंपाउंड में ग्राउंड और शौचालय का कार्य पूरा हो चुका है, बैडमिंटन कोर्ट हॉल का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बिजली विभाग के अभियंता ने जेनरेटर और लाइट व्यवस्था की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में आवास, स्वागत, स्वास्थ्य सेवाएं और भोजन जैसी व्यवस्थाओं पर भी समीक्षा की गई। संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने प्रचार-प्रसार की तैयारियों की जानकारी दी, जिसमें पूरे जिले में पोस्टर-बैनर, कटआउट और एयर फ्लोटिंग बैलून लगाने की योजना शामिल है। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। खेल ग्राउंड पर भी सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। शहरी क्षेत्र में दीवारों पर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि मीडिया संवाद के लिए मीडिया कॉर्नर, खिलाड़ियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भोजन की जांच फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व दिनेश राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।