खदेड़ा-खदेड़ी के कारण दो घंटे तक रणभूमि में बदला रहा तिसरी अंचल व ब्लॉक परिसर
तिसरी में किसान जनता पार्टी के लोगों ने प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए पत्थरबाजी की। उग्र लोगों ने सरकारी और निजी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और सीओ को बंधक बनाने का प्रयास किया। पुलिस की...

तिसरी। तिसरी में सोमवार को किसान जनता पार्टी के उग्र लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में जमकर पत्थरबाजी की और पत्थर से अंचल सह प्रखंड कार्यालय की खिड़की में लगे शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि उग्र लोगों ने प्रखंड कार्यालय के बाहर खड़ी पुलिस गाड़ी सहित कई सरकारी और निजी गाड़ियों को भी पत्थर से मारकर काफी हद तक क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस दौरान उग्र लोग गाड़ियों पर जूझ पड़े और ईंट व पत्थर से मारकर सभी गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया। इससे भी संतुष्टि नहीं हुई तो लोगों ने सीओ के वाहन को आग के हवाले करने का प्रयास किया। उग्र लोगों ने काफी देर तक प्रखंड कार्यालय के बाहर तांडव मचाने का काम किया।
बतला दें कि कुछ घंटों के लिए तिसरी रणभूमि में तब्दील हो गया था। वहीं दूसरी ओर बचाव कार्य में जुटी तिसरी पुलिस ने भी उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकाते हुए पत्थरबाजों को खदेड़ने का काम किया। पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के बाद लोग वहां से भाग निकले। तब जाकर मामला शांत हो पाया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने लगभग 15 लोगों को मौके पर से ही गिरफ्तार किया है।
सीओ को बंधक बनाने का किया गया था प्रयास
बता दें कि किजपा से जुड़े लोग तिसरी के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर कई माह से आंदोलनरत हैं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर पिछले 16 दिनों से किजपा के लोग रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर धरना दे रहे थे किंतु लम्बे आंदोलन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर किजपा के आक्रोशित लोगों का सब्र का बांध टूट पड़ा। सोमवार को सीओ के कार्यालय जाने के कुछ ही देर के बाद धरना पर बैठे लगभग 8-10 की संख्या में महिला व पुरुष सीओ के चैंबर के अंदर घुस गए और अंदर से चैंबर का दरवाजा बंद कर सीओ को बंधक बनाने का प्रयास किया। इस दौरान सीओ अखिलेश प्रसाद के साथ नोक झोंक करने की बात कही जा रही है। वहीं धरना पर बैठे अन्य लोगों ने कार्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। तभी सीओ अखिलेश प्रसाद ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजय कुमार व एसआई नन्द जी राय सहित अन्य पुलिस के जवान फौरन अंचल कार्यालय आ धमके। इस दौरान पुलिस मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसी और सीओ को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और किजपा के लोगों के बीच नोक झोंक होने लगी और एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इतने में ही देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी। धरना पर बैठे आक्रोशित लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में जमकर पत्थरबाजी करने लगे। जिसके बाद थाना प्रभारी रंजय कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पत्थरबाजों को खदेड़ने का काम किया। तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो पाई।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ तिसरी
तिसरी में यह पत्थरबाजी की घटना पहली बार हुई है। इसके पहले तिसरी में किसी ने भी ऐसा मंजर नहीं देखा था। पत्थरबाजी की घटना के बाद तिसरी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पत्थरबाजी की घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी डॉ. माइकल राज एस सहित खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम अनिमेष रंजन तिसरी पहुंचे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को भी बुला लिया गया।
थाना प्रभारी, महिला पुलिस सहित कई लोग घायल
तिसरी में प्रखंड कार्यालय भवन में हुए पत्थरबाजी में तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार, एसआई नन्द जी राय सहित एक महिला कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर किजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह और भागीरथ राय भी घायल हुए हैं। आई जी माइकल राज एस ने कहा कि किजपा नामक एक पार्टी है। पार्टी के लोगों द्वारा रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था। सोमवार को धरना दे रहे लोग सीओ के चैंबर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और सीओ को चैंबर से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान धरना पर बैठे लोगों द्वारा काफी पत्थरबाजी की गई है और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है। इस मामले में अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इन लोगों की गाड़ियां हुई है क्षतिग्रस्त
उग्र लोगों ने बीडीओ और सीओ के एक-एक वाहन तथा दो पुलिस गाड़ी सहित झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल और पूर्व मुखिया के पति इब्राहिम अंसारी के चार वाहनों का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के बाहर खड़ी लोगों की बाइकों को भी क्षति पहुंचाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।