मेरठ : खूनी रंजिश में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Meerut News - मेरठ के सिवालखास कस्बे में खूनी रंजिश के चलते एक युवक किशोरी लाल की अंबेडकर भवन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। किशोरी लाल 20 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटकर आया था। परिजनों ने हत्या के आरोप में छह...

मेरठ/जानी। जानी थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास में खूनी रंजिश के चलते एक युवक की दिन निकलते ही अंबेडकर भवन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक हत्या के मुकदमे में 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया। परिजनों ने कार्रवाई होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। कस्बा निवासी 27 वर्षीय किशोरी लाल पुत्र कांति प्रसाद 20 दिन पहले जेल से छूटकर आया था। किशोरी लाल पर एक साल पहले भोला झाल पर कस्बा निवासी विकास की हत्या का आरोप था। विकास को एक साल पहले मारा गया था, जिसमें परिजनों ने किशोरी लाल पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर दोनों परिवार में रंजिश थी। सोमवार सुबह करीब छह बजे किशोरी लाल घर से अंबेडकर भवन के सामने डेयरी पर दूध लेने जा रहा था। किसी का फोन आने पर किशोरी फोन पर बात करते हुए अंबेडकर भवन के शौचालय की ओर पहुंच गया।
कुछ देर बाद अंबेडकर भवन के अंदर से गोली चलने की आवाज आई। आसपास मौजूद कुछ लोग अंदर पहुंचे तो वहां किशोरी लाल की खून से लथपथ लाश मिली। किशोरी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी। वारदात अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गए थे। मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव नहीं उठाने देने का ऐलान कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के छोटे भाई सचिन ने हत्या की रिपोर्ट कस्बा निवासी चार सगे भाई गुलशन, राजू, आशीष और आनंद व दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने गुलशन और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
हत्याकांड में पुलिस घटना के बाद अम्बेडकर भवन से निकले संदिग्ध युवक की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है हत्या के बाद एक शख्स मुंह पर कपड़ा लपेटकर भवन के मेन गेट से गायब हो गया।
कहना इनका...
किशोरी लाल हाल ही में जेल से विकास हत्याकांड में जमानत पर छूटकर आया था। आरोप के अनुसार दूसरे पक्ष के लोगों ने किशोरी लाल की हत्या की है। पुलिस ने किशोरी की हत्या में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस की जांच जारी है।
- डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।