निजीकरण के विरोध में एक मई से बाइक रैली निकालेंगे बिजलीकर्मी
Gorakhpur News - गोरखपुर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ धरना दिया और अपनी मांगें उठाईं। उन्होंने मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। एक मई को बाइक रैली निकालने...

गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने सोमवार को धरना देकर फिर से अपनी लड़ाई तेज कर दी है। मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। बिजली कर्मियों ने बताय कि विरोध में एक मई को पूरे जोश के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन चलता ही रहेगा। निजीकरण का निर्णय वापस होने तक विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा। बताया कि समिति के पदाधिकारियों के आदेश पर ज्ञापन देने का अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही एक मई से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एक मई से बाइक रैली निकाल कर इसकी शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर जितेंद्र कुमार गुप्त, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, ब्रजेश त्रिपाठी, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, राकेश चौरसिया, राजकुमार सागर, करुणेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।