Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor Running Costs Explained Battery Included

MG विंडसर को 1KM चलाने में इतने रुपए होंगे खर्च, सामने आ गई पूरी डिटेल; कीमत में पंच EV और नेक्सन EV से सस्ती

  • भारतीय बाजार में MG मोटर्स ने अपनी विंडसर EV कार लॉन्च कर दी है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तय की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:55 AM
share Share

भारतीय बाजार में MG मोटर्स ने अपनी विंडसर EV कार लॉन्च कर दी है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तय की है। खास बात ये है कि टाटा पंच EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए और नेक्सन EV की कीमत 14.49 लाख रुपए है। हालांकि, विंडसर EV खरीदने वाले ग्राहकों को बैटरी के लिए किराया देना होगा। ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक CUV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको इसकी रनिंग कॉस्ट के बारे में जान लेना चाहिए।

बैटरी किराए और प्रति किलोमीटर की लागत

विंडसर EV की कीमत 9.99 लाख रुपए है। ग्राहक को 3.5 रुपए प्रति किमी की दर से बैटरी का किराया देना होगा। बैटरी किराए का मिनिमम किराया 1,500Km है। इसका मतलब है कि ग्राहक को एक बार रिचार्ज करने पर 5,250 रुपए देने होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बैटरी के इस्तेमाल के लिए सिर्फ किराया है। चार्जिंग का खर्च अलग से होगा।

ग्राहको की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं हो इसके लिए कंपनी अपने चार्जिंग स्टेशन पर फ्री फास्ट चार्जिंग का ऑफर भी दे रही है। यह ऑफर एक साल के लिए वैलिड रहेगा। हालांकि, इसका फायदा कुछ ख़ास शुरुआती खरीदारों को ही मिलेगा। MG ने यह नहीं बताया है कि फ्री एक साल की चार्जिंग से कितने ग्राहकों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:लॉन्च के बाद शोरूम पहुंची ये 7-सीटर कार, खरीदने का है मन जो जान लो पूरी डिटेल

अच्छी बात ये है कि MG मोटर विंडसर EV की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है। हालांकि, यह सिर्फ पहले ओनर पर ही लागू होगी। अगर कार बिक जाती है, तो 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी ही मिलेगी। विंडसर EV को चलाने की लागत एक साल के लिए फ्री फास्ट चार्जिंग ऑप्शन का उपयोग करके कम की जाएगी।

MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सरकार लाई PM ई-ड्राइव योजना, जानिए कितना फायदा मिलेगा?

इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें