Thieves Break Wall to Steal Tractor from Shop in Sirsa Ganj Police Investigates दुकान की दीवार तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThieves Break Wall to Steal Tractor from Shop in Sirsa Ganj Police Investigates

दुकान की दीवार तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के आगरा बाईपास रोड पर सिरसागंज चौराहे के निकट एक दुकान से चोरों ने दीवार तोड़कर ट्रैक्टर चोरी कर लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 18 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
दुकान की दीवार तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी

कोतवाली क्षेत्र के आगरा बाईपास रोड पर सिरसागंज चौराहे के निकट एक दुकान से चोरों ने दीवार तोड़कर ट्रैक्टर चोरी कर लिया। रात में चोरों घटना को अंजाम दिया, सुबह मामले की जानकारी हो सकी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस को तहरीर दी गई है। आगरा बाईपास रोड सिरसागंज चौराहे के निकट शहर निवासी विनोद कुमार गुप्ता की श्री लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। इस दुकान पर गिट्टी, बालू, सीमेंट आदि की ढुलाई के लिए चार ट्रैक्टर ट्राली दुकान पर खड़े थे। रात में चोरों ने दीवार तोड़कर एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह हुई जब विनोद कुमार गुप्ता दुकान पर पहुंचे।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की और पीड़ित दुकानदार को जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।