Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Alcazar facelift starts reaching showrooms across India

लॉन्च के बाद शोरूम पहुंची ये 7-सीटर कार, खरीदने का है मन जो जान लो पूरी डिटेल; इसे देखकर इनोवा, इनविक्टो भूल जाओगे!

  • हुंडई अपनी 7-सीटर अल्काजार फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए है। अब ये SUV कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। नई अल्काजार को 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

हुंडई अपनी 7-सीटर अल्काजार फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए है। अब ये SUV कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। नई अल्काजार को 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें प्लेटिनम, सिग्नेचर, प्रेस्टीज और एग्जीक्यूटिव शामिल हैं। इस SUV को 9 कलर ऑप्शन रोबस्ट एमराल्ड, स्टारी नाइट, रेंजर खाखी, फ़िएरी रेड, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड मैट और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में खरीद पाएंगे। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसकी डिटेल बता रहे हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा मराजो से होगा। वहीं, टोयोटा इनोवा और मारुति इनविक्टो के लिए भी चुनौती खड़ी करेगी।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट द्वारा में मिलने वाले सबसे खास न्यू फीचर्स में इसकी डिजिटल की है, जो क्रेटा में नहीं है। डिजिटल की एक सुविधाजनक फीचर है, जो आपको अपने अल्काजार एसयूवी को लॉक, अनलॉक और यहां तक कि स्टार्ट और स्टॉप करने में मदद करती है। आप इसे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

डिजिटल फीचर को अपने स्मार्टफोन पर हुंडई के ब्लूलिंक ऐप में लॉग-इन करके ऑपरेट किया जा सकता है। अपनी नई अल्काजार को ऐप में रजिस्टर कर ऑन-स्क्रीन पेयरिंग इंस्ट्रक्शन से एक्टिव किया जा सकता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आपका स्मार्टफोन आपके एसयूवी को लॉक और अनलॉक कर सकता है। हुंडई का कहना है कि 3 यूजर और 7 डिवाइस इस डिजिटल की फीचर का यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सरकार लाई PM ई-ड्राइव योजना, जानिए कितना फायदा मिलेगा?

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में सेकेंड लाइन पैसेंजर के लिए एक वायरलेस चार्जर मिलता है, जो एक ऐसा फीचर है, जो क्रेटा में नहीं है। सेकेंड लाइन का वायरलेस चार्जर फ्रंट सेंटर कंसोल के पीछे मिलता है। हुंडई सेकेंड रो में 2 यूएसबी-C चार्जिंग सॉकेट भी मिलती है। इसके अलावा 3 लाइन पैसेंजर को बेस एक्जीक्यूटिव और मिड-स्पेक प्रेस्टीज वैरिएंट में एक सिंगल यूएसबी-C चार्जर मिलता है, जबकि टॉप प्लैटिनम और सिग्नेचर वैरिएंट 2 यूएसबी-C पोर्ट मिलते हैं।

हुंडई अल्काजार का टॉप सिग्नेचर 6-सीटर वैरिएंट 2nd रो में वेंटिलेटेड कैप्टन सीट ऑफर करती है। इसकी तुलना में क्रेटा में न तो कैप्टन सीट्स हैं और न ही वेंटिलेटेड सेकेंड-रो सीट्स हैं। प्रेस्टीज वैरिएंट में 6-सीटर वैरिएंट में सिंगल बटन पुश के साथ फ्रंट और को-पैसेंजर सीट को आगे और पीछे बढ़ाया जा सकता है। इससे पैसेंजर को काफी अच्छा लेग रूम मिल जाता है। स्लाइडिंग मैकेनिज्म फ्रंट और को-पैसेंजर सीट के पीछे बैठे पैसेंजर के लिए आसान एंट्री प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:2 दिन में खराब हुआ ओला स्कूटर, सर्विस भी नहीं मिली; तो ग्राहक ने शोरूम जला डाला

हुंडई अल्काजार 6-सीटर भी सेकेंड लाइन के पैसेंजर के लिए एक्सटेंडेबल थाई कुशन ऑफर करती है। यह फीचर क्रेटा और 7-सीटर वैरिएंट में उपलब्ध नहीं है। सेकेंड लाइन के थाई कुशन केवल सिग्नेचर वैरिएंट में पेश किए जाते हैं। पैसेंजर को मैन्युअल रूप से अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। सेकेंड लाइन कैप्टन सीट्स के लिए विंग्ड हेडरेस्ट टॉप-2 वैरिएंट में उपलब्ध है। पैसेंजर को अपना सिर आराम से रखने और लंबी यात्रा पर झपकी लेने में हेल्पफुल है। यह फीचर हाल ही में लॉन्च किए गए सिट्रोएन बेसाल्ट कूप-एसयूवी में भी उपलब्ध है।

अल्काजार फेसलिफ्ट 2 ड्राइवरों के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट ऑफर करती है। हालांकि, यह फीचर केवल टॉप सिग्नेचर वैरिएंट तक सीमित है। पावर्ड ड्राइवर सीट के अलावा अल्काजार फेसलिफ्ट भी 8-वे पावर्ड एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट ऑफर करती है। मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर की सीट की तरह यह फीचर केवल टॉप सिग्नेचर वैरिएंट में उपलब्ध है। 8 विभिन्न समायोजन विकल्पों के साथ सह-चालक लंबी ड्राइव के दौरान आराम से बैठ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें