Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki New Gen Dzire Will Be Launched After Diwali

दिवाली के बाद लॉन्च हो सकती है न्यू जेन मारुति डिजायर, फोटो से सनरूफ कन्फर्म हुई

दिवाली के बाद लॉन्च हो सकती है न्यू जेन मारुति डिजायर, नए इंजन के साथ लेगी एंट्री; फोटो से सनरूफ भी कन्फर्म

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की ऑल न्यू जेन डिजायर की लॉन्चिंग का सभी को इंतजार है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को अभी थोड़ा और रुकना पड़ेगा। दरअसल, कंपनी इस कार को दिवाली के बाद लॉन्च कर सकती है। हमें कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सेडान को फेस्टिव सीजन के बाद लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब ये होता है कि इसे नंवबर में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, फेस्टिव सीजन के लिए स्विफ्ट CNG ही कंपनी का ग्राहकों को तोहफा है। न्यू डिजायर की वेब फोटो सामने आने से इसके डिजाइन से भी सस्पेंस खत्म हो गया है।

इसके नए लीक फोटो में देखा जा सकता है कि नेक्स्ट जनरेशन की डिजायर में एकदम नया डिजाइन मिलेगा। इसमें कई हॉरिजोंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, फुल LED हेडलैंप, LED फॉग लाइट, नए फ्रंट और रियर बंपर और नए एलॉय व्हील शामिल हैं। इस अपडेटेड मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, नई ट्राई-एरो LED टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल है। इंटीरियर में बेज अपहोल्स्ट्री और डार्क कलर की डैशबोर्ड थीम भी दिख रही है। कंपनी इसमें न्यू स्विफ्ट का इंजन यूज करेगी। बता दें कि डिजायर सेडान सेगमेंट की नंबर-1 कार भी है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की कारों पर ऐसे टूटे ग्राहक, सितंबर में 1.65 लाख ऑर्डर हुए पेंडिंग

न्यू जेन डिजायर के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नेक्स्ट जनरेशन डिजायर को न्यू स्विफ्ट के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इसके साथ, दोनों कारों के बीच कई कम्पोनेंट भी शेयर होंगे। नई स्विफ्ट में कंपनी ने एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा जनरेट करा है। इसने 4-सिलेंडर K-सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है। नए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। डिजायर के इंजन के आंकड़े भी ऐसे ही रहेंगे।

नई स्विफ्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24.8 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किमी प्रति लीटर है। माना जा रहा है कि डिजायर का माइलेज इसकी तुलना में थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी डिजायर को पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:हैचबैक कारों में मारुति का दबदबा बरकरार, ये 4 मॉडल पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे

न्यू डिजायर को नई स्विफ्ट के दूसरे फीचर्स जैसे वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, इसेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स, नए डिजाइन वाले LED DRLs और LED फॉग लैंप शामिल हैं।

भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में खास बात यह है कि उनमें से एक में सनरूफ था, जिसका मतलब है कि इसमें सनरूफ भी मिल सकता है। उम्मीद है कि न्यू स्विफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी। वैसे तो डिजायर अपने सेगमेंट की सरताज है। सेल्स में इसके आसपास भी कोई नहीं। फिर भी भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसे मॉडल से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें