Police Arrest Thieves Who Deceived DRM Office Employee in Moradabad महिला रेलकर्मी के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को दबोचा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrest Thieves Who Deceived DRM Office Employee in Moradabad

महिला रेलकर्मी के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को दबोचा

Moradabad News - :: फोटो मुरादबाद, कार्यालय संवाददाता। डीआरएम दफ्तर में कार्यरत महिलाकर्मी के साथ टप्पेबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
महिला रेलकर्मी के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को दबोचा

डीआरएम दफ्तर में कार्यरत महिलाकर्मी के साथ टप्पेबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी। पुलिस की हिरासत में आए तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। और मुरादाबाद के अलावा उनके विरुद्ध कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी ममता रानी अपने घर लौट रही थीं। पीएसी तिराहे के पास पीछे से आए तीन युवकों ने ममता रानी से कहा, कि आपके पति का गलशहीद क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया है, वे आपका बुला रहे हैं।

ममता तीनों युवकों के साथ ऑटो में बैठकर चल पड़ीं। रास्ते में युवकों ने कहा, आगे का रास्ता सुरक्षित नहीं है, अपने टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर रख दीजिए। थोड़ी देर चलने के बाद युवकों ने ममता को उतारकर भाग गए। जिसके बाद ममता ने गलशहीद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान संभल फाटक से तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र निवासी सुभाष पुत्र जगदीश भगत, रोहित रोहित पुत्र संतोष कुमार, नई दिल्ली के थाना क्षेत्र के रनौला निवासी मुकेश पुत्र रामदेव के रूप में हुई। साथ ही तीनों आरोपियों के विरुद्ध नई दल्ली समेत उत्तराखंड के कई जिलों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी सतपाल अंतिल ने 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की बात भी कही है। :: टनकपुर जाने के लिए नहीं थे रुपये, कर दी टप्पेबाजी मुरादाबाद। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया 28 अप्रैल को तीनों आरोपी अपने एक साथी धर्मा सोलंकी के साथ पुराने केस के सिलसिले में टनकपुर जा रहे थे। रुपये नहीं होने पर ममता रानी के साथ टप्पेबाजी करने की योजना बनाई। टप्पेबाजी करने के बाद सभी उत्तराखंड चले गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार रुपये नकद समेत मोबाइल बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।