Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti pending orders stand at 1.65 lakh units as of September 2024

इस कंपनी की कारों को खरीदने की ऐसी मची लूट, सितंबर में 1.65 लाख ऑर्डर हुए पेंडिंग; इसमें CNG की 40% कार

  • मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते कंपनी के पास बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। कंपनी के पास 1.65 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 11:56 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते कंपनी के पास बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि एक तरफ जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में हल्की मंदी देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ मारुति को सितंबर में 1.65 लाख कारों की डिलीवरी करना है। यानी कंपनी के पास 1.65 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं। मारुति की लगभग सभी सेगमेंट वाली कारों का बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी की CNG कारों की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में आप मारुति की कोई कार खरीदने जा रहे हैं तब उसका वेटिंग पीरियड जरूर पता कर लें।

कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की 1.65 लाख कारों के बैकलॉग में से 40% तो अकेले CNG कार शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रेजा, अर्टिगा और डिजायर जैसे मॉडल ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारें बनी हुई हैं। खास तौर से यह अपडेट कंपनी द्वारा इस सप्ताह के आखिर में नई स्विफ्ट रेंज में CNG ऑप्शन पेश करने की योजना के तुरंत बाद आया है।

ये भी पढ़ें:एक के बाद एक, पूरी 3 इलेक्ट्रिक कार ला रही मारुति, आप भी चेक कर लो ये लिस्ट

दूसरी तरफ, मारुति ने अपनी ड्रीम सीरीज रेंज की सेल्स बढ़ा दी है। इस सीरीज में एस-प्रेसो, ऑल्टो और सेलेरियो शामिल हैं। इन स्पेशल एडिशन को न सिर्फ कम और स्पेशल प्राइस मिलती है, बल्कि वे स्टैंडर्ड पेशकशों की तुलना में कई एक्सट्रा फीचर्स के साथ भी आती है। इस सीरीज के चलते एरिना शोरूम पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा भी हुआ था। इस सीरीज को लॉन्च करने के बाद मारुति ने जुलाई में कहा कि उसे इस रेंज के लिए 21,000 बुकिंग मिलीं और उसके एरिना डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या में 17% की वृद्धि देखी गई।

ये भी पढ़ें:गजब का मॉडिफिकेशन... मोटरसाइकिल को बना डाला 'स्पाइडर मैन' का विलेन

CNG पोर्टफोलियो में स्विफ्ट भी शामिल
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी ऑल न्यू 4th जनरेशन स्विफ्ट CNG लॉन्च कर दी है। इस कार में कंपनी ने पहली बार अपनी नए Z12E इंजन CNG किट का इस्तेमाल किया है। स्विफ्ट CNG को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें VXi, VXi (O) और ZXi शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8.20 लाख से 9.20 लाख रुपए तक हैं। कंपनी का दावा है कि ये 32.85Km का माइलेज देगी। यानी इस सेगमेंट में स्विफ्ट CNG का माइलेज सबसे ज्यादा होगा। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला ग्रैंड i10 निओस और टियागो CNG से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें