Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx Hybrid Spotted In Gurgaon Ahead Of Launch

लॉन्च से पहले फ्रोंक्स हाइब्रिड की एकदम क्लियर फोटो कैमरे में कैद, 30Km का माइलेज और कीमत भी कम!

  • इस साल मारुति अपने पोर्टफोलियो में कई सारे हाइब्रिड मॉडल को शामिल करने का प्लान बना रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार कंपनियों के हाइब्रिड मॉडल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले फ्रोंक्स हाइब्रिड की एकदम क्लियर फोटो कैमरे में कैद, 30Km का माइलेज और कीमत भी कम!

इस साल मारुति अपने पोर्टफोलियो में कई सारे हाइब्रिड मॉडल को शामिल करने का प्लान बना रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार कंपनियों के हाइब्रिड मॉडल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। पहले जहां दिल्ली NCR की सड़कों पर मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। तो अब फ्रोंक्स हाइब्रिड को गुड़गांव (गुरुग्राम) की सड़कों पर देखा गया है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में फ्रोंक्स के पीछे हाइब्रिड की बैजिंग भी देखने को मिली है। उम्मीद है कि जल्द इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

खास बात ये थी कि इस मॉडल को बिना छुपाए ड्राइव किया जा रहा था। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में पीछे की तरफ 'फ्रोंक्स' बैजिंग 'हाइब्रिड' बैज के ऊपर दाईं तरफ दी थी। स्टैंडर्ड मॉडल में बाईं ओर 'फ्रोंक्स' रियर बैज है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मारुति सुजुकी द्वारा तैयार किए जा रहे मजबूत हाइब्रिड सेटअप को नए Z12E इंजन के साथ जोड़ा जा सकता है। यह इंजन पहले से ही नई स्विफ्ट के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:न्यू सिरोस के इन दो वैरिएंट पर फिदा हुए ग्राहक, ₹10000 देकर फटाफट कर रहे बुकिंग

मारुति का मजबूत हाइब्रिड सिस्टम ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसी मौजूदा कारों के मजबूत हाइब्रिड सेटअप से अलग होगा। यह अनिवार्य रूप से एक रेंज एक्सटेंडर सिस्टम होगा, जहां पेट्रोल पावरट्रेन का इस्तेमाल बैटरी पैक को रिचार्ज करने के लिए किया जाता है। पहियों को बिजली पेट्रोल इंजन से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा दी जाएगी।

सुज़ुकी ने इस नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को बनाने का एक अफॉर्डेबल तरीका खोज लिया है, जो इसे फ्रोंक्स जैसी एंट्री-लेवल SUV में इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को नेक्स्ट-जेन बलेनो जैसे नए मॉडल के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है। मारुति के नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप का हिस्सा बनने वाले Z12E पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 81.58 PS और 111.7 Nm जनरेट करता है। नई स्विफ्ट के साथ, मैनुअल के साथ फ्यूल इफिसियंसी 24.8 km/l और AMT के साथ 25.75 km/l है।

ये भी पढ़ें:सिरोस Vs नेक्सन, वेन्यू, सोनेट, ब्रेजा; जानिए 9 SUVs में किसका माइलेज बेहतर?

उम्मीद है कि फ्रोंक्स स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की फ्यूल इफिसियंसी 30 km/l से अधिक हो सकती है। फ्रोंक्स में वर्तमान में 1.2-लीटर के-सीरीज इंजन है जो 89.73 PS और 113 Nm प्रदान करता है। यह 5MT और 5AMT के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। मैनुअल के साथ फ्यूल इफिसियंसी 21.79 km/l और AMT के साथ 22.89 km/l है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें