Cyber Police Retrieve 23 000 Stolen by Fraudsters Victim Expresses Gratitude ट्रेस कर साइबर अपराधियों से खाते में वापस कराए 23 हजार रुपये, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCyber Police Retrieve 23 000 Stolen by Fraudsters Victim Expresses Gratitude

ट्रेस कर साइबर अपराधियों से खाते में वापस कराए 23 हजार रुपये

Amroha News - अमरोहा। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए 23 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दिए। पैसे वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके युवक न

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 29 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेस कर साइबर अपराधियों से खाते में वापस कराए 23 हजार रुपये

साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए 23 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दिए। पैसे वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके युवक ने सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस टीम का आभार जताया व कार्य की प्रशंसा की। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अपरौला निवासी हरीश कुमार के खाते से मार्च माह में साइबर अपराधियों ने 23 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। बीती 13 मार्च को हरीश ने इस संबंध में पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस द्वारा शिकायत की जांच की जा रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार बालियान ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की मदद से साइबर अपराधियों को ट्रेस किया। इसके बाद सोमवार को हरीश के खाते में 23 हजार रुपये वापस आ आए। एसपी ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात कॉलर के साथ अपने खाते से जुड़ी जानकारी, एटीएम पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी बिल्कुल साझा न करें। बताया कि ये लोग साइबर अपराधी हो सकते हैं। लुभावने ऑफर पर बिना जांच परखे विश्वास करने में भी आपके साथ धोखा किया जा सकता है। किसी भी लिंक या एप्लिकेश पर भुगतान करना भी जोखिम भरा हो सकता है। एसपी ने साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे ठगी के इन नए-नए तरीकों से दूसरे लोगों को भी जागरुक करते रहने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।