कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
Pilibhit News - पीलीभीत में मरौरी ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, सचिव और सहायक विकास अधिकारी ने भाग लिया।...

पीलीभीत, संवाददाता। मरौरी ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीडीआई एवं एलएसडीजी के क्रियान्वयन के लिए जिले के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शामिल हुए। ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे चल रहा है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। अगर किसी का नाम सर्वे में छूट गया हो तो अपना सर्वे करा सकता है। इस मौके पर बीडीओ लियाकत अली समेत ग्राम प्रधान, केयर टेकर आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।