Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra thar roxx booking starts from today

आज से शुरू हो रही है महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग, जानिए कितने रुपये में कर सकते हैं रिजर्व

महिंद्रा थार राॅक्स में 10.2-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 08:44 AM
share Share

नई ऑफ-रोडिंग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 अगस्त, 2024 को अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन को लॉन्च किया था। कंपनी ने 5-डोर एसयूवी का नया नाम महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) दिया है। अब कंपनी आज यानी 3, अक्टूबर से महिंद्रा थार रॉक्स को बुकिंग के लिए ओपन कर रही है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग आज 11 बजे सुबह से 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू होगी। बता दें कि ग्राहकों को महिंद्रा थार रॉक्स में शानदार डिजाइनिंग के साथ पावरफुल इंजन भी मिलता है। इसके अलावा, इस एसयूवी में ग्राहकों को ढेर सारे मेडल में फीचर्स भी मिलेंगे। अगर कीमत के लिहाज से देखें तो मार्केट में महिंद्रा थार राॅक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा। आइए जानते हैं महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी है थार रॉक्स की डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में नई एलईडी हेडलाइट्स, C-साइज के एलईडी डीआरएल, नया बम्पर, मेटैलिक हार्ड रूफ के साथ आगे और पीछे मैचिंग व्हील आर्च दिया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स को कंपनी ने भारतीय मार्केट में कुल 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। हालांकि, इनमें स्टील्थ ब्लैक थार रॉक्स के लिए सबसे परफेक्ट कलर है। स्टील्थ ब्लैक कलर महिंद्रा थार रॉक्स पर बेहद क्लासी दिखता है।

ये भी पढ़ें:भारतीय मार्केट में आज लॉन्च होगी किआ EV9, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार फीचर्स, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।

कार में है दमदार इंजन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें