सरैया : ऑटो में बैठी शिक्षिका से पर्स झपटा
सरैया के बासुचक सेखौना पेट्रोल पंप के पास शनिवार को एक शिक्षिका का पर्स झपट लिया गया। शिक्षिका सिंधु कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वह मुजफ्फरपुर लौट रही थीं जब बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 10:16 PM

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बासुचक सेखौना पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को ऑटो सवार शिक्षिका का बदमाशों ने पर्स झपट लिया। शिक्षिका सिंधु कुमारी ने सरैया थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पारू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया में कार्यरत हैं। छुट्टी के बाद ऑटो से मुजफ्फरपुर शहर स्थित घर लौट रही थी। इसी दौरान सेखौना पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पर्स झपट लिया। पर्स में वोटर कार्ड, एक डायरी, मोबाइल, 3500 नकद था। सरैया पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।