भारतीय मार्केट में आज लॉन्च होगी किआ EV9, 500 km का मिलेगा रेंज! जानिए कितनी हो सकती है कीमत
किआ EV9 में फीचर्स के तौर पर 20-इंच का अलॉय व्हील, 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल सनरूफ, और लेवल-2 ADAS के साथ 360-डिग्री कैमरा भी मिल सकता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच-बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, अभी इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को आज यानी 3 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि लॉन्च से पहले कई बार किआ EV9 को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। भारत में किआ EV9 को पूरी तरह से CBU रूट के जरिए लाया जाएगा। आइए जानते हैं किआ EV9 के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू फीचर्स से लैस होगी EV9
अगर डाइमेंशन की बात करें तो किआ EV9 की लंबाई 5,015 मिमी, चौड़ाई 1,980 मिमी और ऊंचाई 1,780 मिमी और व्हीलबेस लंबाई 3,100 मिमी है। वहीं, फीचर्स के तौर पर कार में 20-इंच का अलॉय व्हील, 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल सनरूफ, इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो, 10-एयरबैग, लेवल-2 ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिल सकता है।
सिंगल चार्ज पर करीब 500 km का मिलेगा रेंज
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ EV9 में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, किआ EV9 में 76kWh की बैटरी या 99.8kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार 76kWh की बैटरी पर अपने ग्राहकों को 370 किलोमीटर जबकि 99.8kWh की बैटरी पर 490 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। जबकि किआ EV9 महज 20 से 30 मिनट के अंदर 80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकती है।
इतनी हो सकती है कीमत
बता दें कि भारतीय मार्केट में किआ EV9 का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू iX और मर्सिडीज बेंज EQE एसयूवी से होगा। दूसरी ओर अगर कीमत की बात करें तो किआ EV9 के लिए ग्राहकों को 90 लाख रुपये के आसपास की राशि चुकानी पड़ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।