CCL Organizes Summer Cricket and Volleyball Training Camp for Employees Children सीसीएल का ग्रीष्मकालीन क्रिकेट-वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर आज से, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCCL Organizes Summer Cricket and Volleyball Training Camp for Employees Children

सीसीएल का ग्रीष्मकालीन क्रिकेट-वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर आज से

रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा कर्मचारियों के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 31 मई तक किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
सीसीएल का ग्रीष्मकालीन क्रिकेट-वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर आज से

रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की ओर से सीसीएल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन क्रिकेट व वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 18 से शुरू होगा, जो 31 मई तक चलेगा। इस दौरान सुबह 6 से 8.30 बजे तक कांके रोड स्थित गांधी नगर क्रीड़ांगण में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 6 से 16 वर्ष के बच्चे और बच्चियां शामिल होंगी। सीसीएल के अनुसार हर वर्ष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे कर्मचारियों के बच्चों को खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

सीसीएल की यह पहल करचारियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कर्मचारियों के परिवारों एवं हितधारकों की अच्छे स्वास्थ्य के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सीसीएल ने सभी से कर्मचारियों से अपने बच्चों को इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की। ताकि वे खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।