Training for Anganwadi Workers and Medical Aid Provided to Patients in Dighwara पोषण भी ,पढाई भी प्रशिक्षण का उद्घाटन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTraining for Anganwadi Workers and Medical Aid Provided to Patients in Dighwara

पोषण भी ,पढाई भी प्रशिक्षण का उद्घाटन

दिघवारा में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पोषण और पढ़ाई का महत्व बताया गया। इसके साथ ही, पचरुखी पंचायत के एक मरीज को इलाज के लिए एक लाख रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
पोषण भी ,पढाई भी प्रशिक्षण का उद्घाटन

दिघवारा निसं। प्रखंड आंगन बाड़ी सेविका सहायिकाओं की तीन दिवसीय प्रशिक्षण पोषण भी ,पढाई भी का उद्घाटन अशोक वाटिका परिसर में सीडीपीओ शबाना कासिफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक शक्ति सिंह, शोभा कुमारी, सुधा कुमारी, बबिता कुमारी, तौकीर आलम व अमित पटेल भी उपस्थित थी। सीडीपीओ ने पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर ट्रेनिंग के उद्देश्य के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने पोषण के साथ साथ अब आंगनबाडी के बच्चों को पढ़ाई भी कराई जाएगी । ट्रेनिंग मे बाल गीत व कहानी के माध्यम से कागज और मिट्टी या अन्य विभिन्न सामग्रीयो के माध्यम से बच्चो को प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत की जा सके।

प्रशिक्षण में प्रखंड की सभी सेविका मौजूद थी। जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना परिसर इसुआपुर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में पांच मामले आए जिन्हें आपसी सहमति व सूझबूझ से दोनों पक्षों ने निपटारा कर लिया। पहला मामला दरवां गांव के जवाहर सिंह तथा मुहम्मद दाउद के बीच था। वहीं दूसरा मामला भगवानपुर गांव के उमा कुंवर तथा लाल बाबू साह के बीच, तीसरा मामला गोहां गांव के अफसाना तथा राजेश राम के बीच, चौथा मामला उसुरी कला गांव के लालबाबू महतो तथा चंदन कुमार के बीच तथा पांचवा मामला उसुरी कला गांव के लालती देवी तथा अंबिका राम के बीच वर्षों से लंबित मामला था। जिसको आपसी मतभेद भुलाकर सुलझा लिया गया। मौके पर सीओ सतीश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन सहाय, तथा थाना से एसआई उमेश प्रसाद थे। परसा: मरीज को इलाज के लिए राशि स्वीकृत परसा। प्रखंड के पचरुखी पंचायत स्थित फिरोजपुर निवासी दोस्त मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद जमील को इलाज के लिए एक लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के निर्देश पर भाजपा के वरीय नेता अनिल सिंह,मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह,युवा समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह,दिलीप सिंह सहित कई पीड़ित के घर पहुंचे एवं मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से इलाज के लिए स्वीकृत पत्र सौंपा। मालूम हो कि पीड़ित का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पैसे के अभाव में पीड़ित का इलाज रूका हुआ था। सभी ने इस मानवीय कार्य के लिए स्थानीय सांसद और प्रतिनिधि मंडल के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।