बस 3 दिन बाकी... 31 दिसंबर से पहले खरीद लो महिंद्रा स्कॉर्पियो, 1 जनवरी से इतने ज्यादा ₹ लगेंगे!
- 1 जनवरी, 2025 से महिंद्रा अपनी कारों की कीमतों में 3% का इजाफा करने वाली है। ऐसे में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो SUV की कीमतें भी बढ़ जाएंगी।
1 जनवरी, 2025 से महिंद्रा अपनी कारों की कीमतों में 3% का इजाफा करने वाली है। ऐसे में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो SUV की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। बता दें कि स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमतें 13.85 लाख रुपए से लेकर 24.54 लाख रुपए तक हैं। ऐसे में 3% इजाफे के बाद इसकी मैक्सिमम कीमतें 41,550 रुपए से 73,620 रुपए तक बढ़ जाएंगी। स्कॉर्पियो पर स्टॉक क्लियरेंस सेल भी चल रही है। इस SUV पर 50 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि जनवरी से नवंबर 2024 के दौरान स्कॉर्पियो की 1,54,169 यूनिट बिक चुकी हैं। ये इस साल की 3-रो वाली नंबर-1 SUV भी है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra Scorpio Classic
₹ 13.62 - 17.42 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Scorpio-N
₹ 13.85 - 24.54 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
>> SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।
>> इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।