Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Jupiter real world fuel economy tested, explained

2 लीटर से कम पेट्रोल में नया TVS जुपिटर 110 इतने ज्यादा KM दौड़ गया, माइलेज आपको चौंक देगा!

  • TVS ने अपने पोर्टफोलियो के सबसे ज्यादा बिकने वाले जुपिटर 110 स्कूटर को नया मॉडल दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन, फीचर्स यहां तक की इंजन में भी कई बदलाव किए हैं। ऐसे में पुराने मॉडल की तुलना में ये ज्यादा बेहतर हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

TVS ने अपने पोर्टफोलियो के सबसे ज्यादा बिकने वाले जुपिटर 110 स्कूटर को नया मॉडल दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन, फीचर्स यहां तक की इंजन में भी कई बदलाव किए हैं। ऐसे में पुराने मॉडल की तुलना में ये ज्यादा बेहतर हो गया है। अब ऑटोकार इंडिया ने इसकी माइलेज के आंकड़ों को जारी किया है। इस स्कूटर को सिटी और हाईवे पर चलाया गया। ऐसे में इसके माइलेज के आंकड़े कैसे निकलकर आए, तो आपको जरूर जानना चाहिए। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस से होता है।

जुपिटार 110 को हाईवे पर 54Km से थोड़ा ज्यादा चलाया गया। इस दौरान इसने सिर्फ 0.95 लीटर पेट्रोल खर्च किया। यानी हाईवे पर इसका माइलेज करीब 57.90Kmpl तक निकला। ये माइलेज काफी बेहतरीन रहा। इसके बाद, इस स्कूटर को सिटी में 50Km से थोड़ा कम चलाया गया। तब इसने 0.82 लीटर फ्यूज का इस्तेमाल किया। यानी 2 लीटर से कम पेट्रोल में इस स्कूटर का औसत माइलेज 56.95Kmpl निकलकर आया। अपने सेगमेंट में ये सबसे बेहतरीन माइलेज भी है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110

₹ 73,700 - 87,250

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Jupiter 125

TVS Jupiter 125

₹ 79,299 - 90,480

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS XL100

TVS XL100

₹ 44,999 - 60,615

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125

₹ 86,841 - 1.05 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.35 - 1.73 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:कार से कम नहीं ये 4-व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर; सोफे जैसी सीट, डिग्गी जैसे कई फीचर

जुपिटर 110 की इंजन परफॉर्मेंस
परफॉरमेंस के मामले में इसमें 113.5cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो लगभग 8bhp की पावर और 9.2Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन में एक नया IGo असिस्ट फीचर शामिल किया गया है, जो शहर में ओवरटेक करते समय थोड़ा ज्यादा टॉर्क देता है। TVS ने इस इंजन को स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी है, जो कुछ सेकेंड के निष्क्रिय रहने के बाद मोटर को बंद कर देती है, जिससे लंबे सिग्नल पर या ट्रैफिक जाम में फंसने पर फ्यूल की बचत होती है। इसी वजह से इस स्कूटर के माइलेज के आंकड़े बेहतर आए हैं।

ये भी पढ़ें:31 दिसंबर तक नहीं खरीदी बलेनो, तो 1 जनवरी से इतने हजार ज्यादा खर्च करने होंगे!

जुपिटर 110 का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नए जुपिटर 110 में टर्न इंडिकेटर्स के साथ चौड़े LED DRL की मौजूदगी के कारण इसका फ्रंट सबसे अच्छा दिखता है। साइड से भी यह TVS काफी आकर्षक दिखता है, क्योंकि डिजाइन एलिमेंट काफी शार्प हैं। टेल सेक्शन में एक चौड़ा फ्रेम मिलता है, जो इसके ओवरऑल डिजाइन लैंग्वेज के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।

नए जुपिटर 110 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक LED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें बहुत सारी जानकारी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन भी है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन पर राइड डेटा देखने के लिए किया जा सकता है। इसमें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर-सीट स्पेस दिया है, जिसमें दो फुल-फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। यानी ये सेगमेंट में बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर बन गए हैं।

इसमें एक बाहरी फ्यूल-फिलिंग कैप भी है। इसे कुल 6 कलर और 4 वैरिएंट- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC और डिस्क SXC में खरीद पाएंगे। लोअर वैरिएंट में LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं है। इसमें नया LED DRL भी नहीं है। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें