2 दिन में ही खराब हुआ 1.40 लाख का नया ओला स्कूटर, सर्विस सेंटर ने भी नहीं किया सपोर्ट; फिर ऐसे सुलगी बदले की आग!
- ओला इलेक्ट्रिक को सर्विसिंग में लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले जहां कई ग्राहक ओला एक्सपीरियंस सेंटर के सामने अपने व्हीकल में तोड़फोड़ या अलग तरीके से प्रदर्शन कर चुके हैं।
ओला इलेक्ट्रिक को सर्विसिंग में लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले जहां कई ग्राहक ओला एक्सपीरियंस सेंटर के सामने अपने व्हीकल में तोड़फोड़ या अलग तरीके से प्रदर्शन कर चुके हैं। तो अब एक दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। दरअसल, कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स ने ओला के शोरूम में आग लगा दी। HT Auto की रिपोर्ट के मुताबिक. मोहम्मद नदीम नाम के शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही सर्विस नहीं मिल रही थी। ऐसे में परेशान होकर उसने पूरे शोरूम में ही आग लगा दी।
घटना का वीडियो सामने आया
दरअसल, नदीम ने महीनेभर पहले ही 1.40 लाख रुपए का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था, लेकिन एक-दो दिन बाद ही उसमें प्रॉब्लम आने लगी। वह कई बार शोरूम गया, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में उसने गुस्से में आकर शोरूम को ही आग लगला दी। इस घटना के वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। पहले आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा था। हालांकि, आगजनी में नदीम की भूमिका सामने आने के बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई। साथ ही, पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
पेट्रोल डालकर शोरूम जला डाला
रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 10 सितंबर की है। मोहम्मद नदीम अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से परेशान थे। इसमें बार-बार खराबी आ रही थी। शोरूम वालों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली। शोरूम में ग्राहक सेवा अधिकारियों से कहासुनी की और पेट्रोल डालकर शोरूम में आग लगा दी। इस आग में 6 गाड़ियां और कम्प्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गया। नदीम पेशे से एक मैकेनिक हैं। उसने एक महीने पहले ही 1.4 लाख रुपए में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा थी। 2 दिन में ही गाड़ी में बैटरी और साउंड सिस्टम से टेक्निकल खराबी आने लगी थी।
करीब 8.5 लाख रुपए का नुकसान
आग लगने से पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। दुकान से धुएं के गुबार उठते देखे गए थे। इस घटना से लगभग 8.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई, क्योंकि कथित तौर पर उस समय शोरूम बंद था। हालांकि, आग की वजह से करीब 8.5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।