Hindi Newsऑटो न्यूज़7 Seater Jugaad Solar 2W Share Amitabh Bachchan On Facebook

इस 7-सीटर टू-व्हीलर पर अमिताभ बच्चन भी हुए फिदा, 200Km रेंज और 8000 रुपए में हो गई तैयार

  • सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जिन्हें देखने के बाद चेहर पर हंसी आ जाती है। इन वीडियों में लोगों की क्रिएटिविटी दिखाई देती है। खासकर उस वीडियो को कोई सेलिब्रिटी शेयर करते तो वो वीडियो जरूर कुछ खास होता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
इस 7-सीटर टू-व्हीलर पर अमिताभ बच्चन भी हुए फिदा, 200Km रेंज और 8000 रुपए में हो गई तैयार

सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जिन्हें देखने के बाद चेहर पर हंसी आ जाती है। इन वीडियों में लोगों की क्रिएटिविटी दिखाई देती है। खासकर उस वीडियो को कोई सेलिब्रिटी शेयर करते तो वो वीडियो जरूर कुछ खास होता है। बॉलीवुड के महानायक यानी बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है। दरअसल, इस वीडियो में कुछ लड़कों ने देसी जुगाड़ से सोलर से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाई है। इस व्हीलर पर एक साथ 7 लोग ट्रैवल कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें 7 बच्चे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी शुरुआत कैमरा पकड़े हुए व्यक्ति से होती है जो ईवी के कंट्रोल में बैठे आदमी से सोलर बाइक के बारे में पूछता है। जवाब में लड़का कहता है कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे उसने स्क्रैप पार्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया है। इसे पूरी तरह से कबाड़ से बनाया गया है। इसकी कीमत करीब 8,000 10,000 रुपए भी बताई। वो बताता है कि यह कस्टम-फिटेड सोलर पैनल की मदद से रिचार्ज होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 200Km है। धूप तेज होने पर इसकी रेंज बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक! दिसंबर में सिर्फ 1097 लोगों ने खरीदा

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें पूरी तरह लोहे का इस्तेमाल किया गया है। इस व्हीलर में राइडर के साथ बैठने वालों के लिए हैंडल दिए गए हैं। ये हैंडल 2 अलग-अलग हिस्सों में हैं। इस पूरी बाइक पर 3 कम्पार्टमेंट हैं। जिसमें 2-2 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। वहीं, छोटे बच्चे ज्यादा बैठ सकते हैं। इस बाइक में नीचे की तरफ के लंबी पट्टी लगी है जो फुट रेस्ट का काम करती है। बाइक में पीछे की तरफ एक बैक रेस्ट भी दिया है। इसके सेंटर में दो पाइप लगे हैं, जिसे ऊपर एक बड़ी सोलर प्लेट लगी है। इस प्लेट से सभी पैसेंजर धूप से भी बचते हैं। इसमें एक स्पीडोमीटर, LED लाइट, ब्रेक भी दिया है। वीडियो में बाइक की स्पीड भी काफी जबरदस्त दिख रही है।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा ₹62100 का डिस्काउंट, बस इतने में मिल रही

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स बच्चों के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। हालांकि, इस 7-सीटर टू-व्हीलर का वीडियो काफी पुराना है। इसे पहले भी कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें