Lakhimpur Launches Campaign to Combat Filariasis with Night Blood Survey 18000 स्लाइड बनाकर छह दिन में होगी फाइलेरिया जांच, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Launches Campaign to Combat Filariasis with Night Blood Survey

18000 स्लाइड बनाकर छह दिन में होगी फाइलेरिया जांच

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले में फाइलेरिया (हाथीपाव) बीमारी के रोकथाम के लिए एक अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में 18000 लोगों का नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा, जिसमें हर टीम को रोजाना 50 सैम्पल जांचने होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
18000 स्लाइड बनाकर छह दिन में होगी फाइलेरिया जांच

लखीमपुर। जिले में फाइलेरिया (हाथीपाव) बीमारी रोक लगाने को अभियान चलने जा रहा है। इसके साथ लोगों में बीमारी की जांच को लेकर जिले भर में 18000 लोगो का नाइट ब्लड सर्वे सेम्पल लेकर जांच की जाएगी। छह दिन चलने वाले इस अभियान को सभी ब्लाक में दो टीमें लगाकर किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर वर्मा ने बताया जिले में शाम आठ बजे से नाइट ब्लड सर्वे अभियान शुरू हुआ है। इसमें हर टीम को रोजाना 50 सैम्पल जांच करनी होगी। सभी ब्लाक में दो टीमें लगायी गयी हैं। छह दिन में एक ब्लाक में बारह सौ और पूरे जिले में 18000 स्लाइड बनेंगी।

इसकी लगातार मानीटरिंग भी की जा रही है। पॉजिटिव के साथ निगेटिव आने पर भी लखनऊ जायेगा सैम्पल नाइट ब्लड सर्वे के दौरान स्लाईड बनाने के बाद इनमें फाइलेरिया के जीवाणु की जांच होगी। पॉजिटिव निकले वाले सभी की स्लाइड लखनऊ भेजी जाएगी। वहीं निगेटिव निकलने वाले लोगों में पांच प्रतिशत सलाईड भी जांच के लिए लखनऊ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।